न्यूज़ वाणी इटावा सैफई उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के इमर्जेंसी एवं ट्रामा सेन्टर के निकट बने स्ट्रेचर एवं व्हील चेयर स्टैण्ड का लोकापर्ण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने किया। इस अवसर पर संयोजक कोविड एवं नॉन कोविड अस्पताल डा0 एसपी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, फैकेल्टी मेम्बर डा0 आईके शर्मा, डा0 सोमेन्द्र पाल सिंह, डा0 राजमंगल यादव, डा0 सुनील श्रीवास्तव, मुख्य नर्सिंग अधीक्षिका लवली जेम्स, प्रशासनिक अधिकारी उमाशंकर, सहायक अभियन्ता केपी सिंह यादव आदि उपस्थित रहे। स्ट्रेचर एवं व्हील चेयर स्टैण्ड के लोकापर्ण अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा0) रमाकान्त यादव ने कहा कि इस नये स्ट्रेचर एवं व्हील चेयर स्टैण्ड की क्षमता लगभग 150 है तथा इसके बन जाने से इमर्जेसी तथा ओपीडी में आने वाले मरीजों तथा उनके परिजनों को सहूलियत होगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह स्टैण्ड इमर्जेंसी एवं ट्रामा सेन्टर के ठीक सामने होने के कारण इमर्जेंसी में आये मरीजों के लिए बेहद कारगर एवं समय बचाने वाला होगा।चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद अस्पताल के ओपीडी तथा इमर्जेंसी ब्लाक में आने वाले मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस नये स्ट्रेचर एवं व्हील चेयर स्टैण्ड के बन जाने से कमजोर तथा गंभीर मरीजों को विभिन्न वार्डों में ले जाने में बहुत आसानी होगी ।