इटावा बीलमपुर गांव में माता रानी के दरबार मे उमड़ी भक्तों की भीड़* *ब्यूरो संजीव शर्मा*

 

न्यूज़ वाणी इटावा की पावन धरती पर बीलमपुर गांव में नवरात्रि के पावन पर्व पर माँ का दरवार सजाया गया जिसमे भव्य पंडाल में जय जय कारों से चारों तरफ गूँज दिखाई दे रही है आज सर्वप्रिय समाज पार्टी के सदर विधान सभा 200 से भावी कर्मस्ठ प्रत्याशी भाई रामकुमार राजपूत माँ के दरबार मे पहुंचे और भक्तों को प्रसाद बाँटकर बड़े बुजुर्गों और माताओं बहिनों का चरण स्पर्श कर आशिर्बाद लिया और आने बाले विधान सभा चुनाव में हर सम्भव मद्त का भरोषा दिलाया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रसिद्द बलिहा ऐतिहासिक बाग में पहली बार माँ के दरवार में भक्तों की उमड़ी भारी भीड़ लगातार चौथे दिन भी ग्राम बासी और क्षेत्र बासियों में उत्साह देखने को मिल रहा है ग्राम समाज के लोगों का कहना है माँ का दरबार में श्रद्धा भाव के साथ एक अद्भुत चमत्कार देखने को मिल रहा है बीलमपुर गांव में माँ के दरबार मे एकता की मिशाल देखने को मिली है माताओं बहिनों ने श्रदा पूर्वक पूजा अर्चना कर दर्शन करने की लगातार भीड़ देखने को मिल रही है भव्य माता रानी के दरबार के संस्थापक सन्तोष राजपूत,पुजारी राजू राजपूत,मंसाराम राजपूत,बलबंत राजपूत,ब्रजेश राजपूत,उर्फ भूरे,कुलदीप राजपूत,डॉ महेंद्र सिंह राजपूत,राम मोहन राजपूत,चंद्र मोहन राजपूत,छत्रपाल राजपूत,तेजवीर राजपूत,अर्जुन राजपूत,आदि,लोगों के सयोग से माता रानी की दरबार का भव्य आयोजन में शामिल रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.