मुंबई सीएसटी पोस्ट ऑफिस जीपीओ मे सरकार ने कहा था जिसकी दो वैक्सीन लग चुकी है वह अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी से निभाएगें मुंबई जीपीओ को 4:30 बजे बंद कर दिया जाता है आखिर क्यों यह गाइडलाइंस कोविड-19 में थी मुंबई में कोविड-19 खत्म चुका है अब गवर्नमेंट की नई गाइडलाइंस मे पीजीपीओ के अंदर जो गोल दायरा है जिसमें बीमा वगैरा स्पीड पोस्ट लगाया जाता है उसे रात को 8:30 बजे तक के खोलने का परमिशन है मगर देखने को मिला मधुकर एवले साहब 4:30 बजे बंद करा देते हैं इससे सरकार का भारी नुकसान हो रहा है इसका जिम्मेदार कौन है मधुकर एवले साहब असिस्टेंट डायरेक्टर हैं या सेंट्रल गवर्नमेंट है पहले अगर देखा जाए तो रविवार के दिन भी जीपीओ खोला जाता था जिसमें बीमा स्पीड पोस्ट पैसा लगाने के लिए जनता अपनी छुट्टी के दिन जाकर सीएसटी से अपने घरों पर पैसा लगाती थी मगर कोविड-19 की वजह से शनिवार रविवार बंद रखा गया इसके वजह से जनता को कोविड-19 का ध्यान रखते हुए खामोश रहि मगर अब वही सरकार की नई गाइडलाइंस में लिखा है जीपीओ के अंदर जो गोल दायरा है उसको 8:30 बजे तक के खोला जाए मगर असिस्टेंट डायरेक्टर साहब उस गाइडलाइंस को नजर अंदाज करते हुए नजर आये वह 4:30 बजे जीपीओ को बंद करा देते हैं अगर जनता पूछती है तो बहाना कर देते हैं कोविड-19 का उसकी आड़ में सरकार का भारी नुकसान हो रहा है ऐसे आला अधिकारी को अपनी गरिमा को संभालते हुए कार्य करना चाहिए जब मैंने नेट पर देखा की जीपीओ का खुलने का समय और शाम को बंद होने का समय उस वक्त पत्रकार ने असिस्टेंट डायरेक्टर साहब से मिले मगर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया उसके बावजूद भी 4:30 बजे जीपीओ बंद करा दिया जाता है सेंट्रल गवर्नमेंट से गुजारिश करते हैं ऐसे आला अधिकारी के ऊपर इंक्वायरी बिठाई जाए दोषी पाने पर जो कानून की कार्यवाही होती है उनके साथ होना चाहिए एक तरफ जनता परेशान दूसरी तरफ सरकार का नुकसान।