बाँदा :- राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम का जिला अस्पताल बांदा में किया गया आयोजनआज जिला अस्पताल बाँदा में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें लोगों को मानसिक बीमारियों से किया गया जागरूक इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में जिलाधिकारी अनुराग पटेल व सीएमओ बांदा सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को किया गया जागरूकवही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय तिवारी के द्वारा अनेक मानसिक बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया वहीं किस तरह से इन से बचा जा सकता है, और उन्होंने कहा की चिता केवल मुर्दे को जलाती है, चिंता आदमी को जीते जी जला देती है।वही जिला अधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए बताया गया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है, अगर आपका स्वास्थ्य सही है, तो ही आपका मानसिक संतुलन भी सही रहेगा, इन्हीं सब बातों सहित जिलाधिकारी ने कहा की कठिनाइयों से घबराना नहीं चाहिए जिस तरह करोना कॉल में जिन लोगों ने हिम्मत नहीं हारी वह आज भी हम लोगों के साथ करोना जैसी महामारी से लड़कर हम लोगों के साथ मौजूद है, उन्होंने एक बहुत ही महत्वपूर्ण पंक्ति के से लोगों को संबोधित किया ”लहरों से खेलो तूफानों से उलझो कब तक चलोगे किनारे किनारे” मतलब साफ जीवन में रिस्क तो लेना ही पड़ता है इन्हीं पंक्तियों के साथ के साथ अपनी बात को समाप्त किया इस मौके पर तमाम स्वास्थ्य कर्मियों सहित सैकड़ों लोग रहे मौजूद । मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संपूर्णानंद मिश्रा ने बताया कि जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा लगातार मरीजों का उपचार व स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है काउंसलिंग के लिए मन कक्ष की स्थापना है जहां लोग आ कर काउंसलिंग कर आते हैं। जिला नोडल अधिकारी एनसीडी डॉ0 एम 0सी0 पाल ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य भी सार्थक हो सकता है जब लोग मानसिक रोग के प्रति जागरूक हो उसके लिए जिले में एक डीएमएचपी की टीम है जो सोमवार बुधवार शुक्रवार जिला चिकित्सालय में ओपीडी व मंगलवार गुरुवार व शनिवार को फील्ड विजिट पर काउंसलिंग व उपचार की सुविधा उपलब्ध कराती है इसके अलावा जागरूकता कैंप का भी आयोजन लगातार किया जाता है। आज शिविर में मनोरोग चिकित्सक डॉ0 हर दयाल ,साइकोलॉजिस्ट डॉ0 रिजवान हाशमी, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेंद्र मिश्रा, एफ एल सी अरविंद गुप्ता,अनुपम त्रिपाठी अशोक कुमार डॉ0 रामवीर और मीडिया आदि को सम्मानित किया गया।