कपड़ा धोने गई 4 बच्चियों की नालंदा नदी में डूबने से हुई मौत 

पटना के नालंदा में नदी में डूबने से 4 बच्चियों की मौत हो गई। हादसा सरमेरा थाना क्षेत्र के पास हुआ। चारों बच्चियां कपड़े धोने नदी के किनारे पहुंची थी। इसी दौरान एक बच्ची का पैर फिसला और वो गहरे पानी में गिर गईं। बाकी तीन बच्चियां उसे बचाने के लिए दौड़ी पर वो तीनों भी गहरे पानी में डूब गई। लोगों की मदद से चारों का शव नदी से बाहर निकाला गया।

इधर घटना की सूचना पर BDO राजीव कुमार और थानाध्यक्ष विवेक राज मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मृत बच्चियों में सीता कुमारी (13), सरिता कुमारी (11) सोनम कुमारी (12) और राखी कुमारी (13) शामिल है। नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने मृत बच्चियों के परिजन से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में वे परिवार के सदस्य के साथ है। सभी पीड़ित परिजनों को सरकार द्वारा मुआवजा दिलवाया जाएगा।

ग्रामीणों के अनुसार, सीता, सरिता, सोनम और राखी अपने घर से कपड़े लेकर नदी किनारे धोने आई थी। इसी बीच इनमें से एक गहरे पानी में गिर गई और डूबने लगी। उसको जब तीन सहेलियों ने देखा तो बचाने के लिए नदी में कूद गईं पर गहरे पानी में जाने से चारों ही डूब गईं और कुछ देर बाद उनका शव बरामद किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.