भारत की राजधानी दिल्ली में रहने वाले 75.4% बच्चे घुटन महसूस करते हैं। इंस्टीट्यूट की स्टडी में यह खुलासा हुआ है। वैज्ञानिकों ने दिल्ली में 14-17 साल की उम्र के 413 बच्चों का हेल्थ सर्वे किया। इसमें पाया गया कि 75.4% ने सांस फूलने की शिकायत की 24.2% ने आंखों में खुजली की शिकायत की 22.3% ने नियमित रूप से छींकने या नाक बहने की शिकायत और 20.9% बच्चों ने सुबह खांसी की शिकायत बताई।