फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर डा. बाबा साहब अम्बेडकर मिशन भारत शाखा के तत्वाधान में तथागत भगवान बुद्ध की निदीप महोत्सव समारोह कलेक्ट्रेट स्थित बुद्ध पार्क मे मोमबत्ती जलाकर भगवान बुद्ध का 2581वां जन्मोत्सव मनाया गया मिशन के जिला सचेतक ने भगवान बुद्ध को पुष्पांजलि अर्पित करते हुये कहा कि जिस समय भगवान बुद्ध का जन्म हुआ उस समय कमजोर व वंचितो का शोषण व उत्पीडन हो रहा था एव सामन्तवादी ताकते अपनी चरम सीमा पर थी जाति दोष हिंसा का बोल बाला था। भगवान बुद्ध को पुष्प अर्पित करते हुये अनुयायियों ने कहा कि भगवान बुद्ध राजघराने मे पैदा होने के वावजूद भगवान बुद्ध समस्व दुखो को त्यागकर सत्य अहिंसा व भाईचारा का आदर्श मार्गो को ढूंढ निकाला जिससे समस्त विश्व और मानव समाज लाभाविन्त हुआ और त्रिशरण पंचशील के साथ भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना और श्रृद्धा सुमन अर्पित किये मिशन के पदाधिकारियों ने भगवान बुद्ध के विचारो को जन-जन तक पहुंचाने का जोर दिया। अनुयायियों ने अपने विचारो से बौद्ध मय बना दिया कहा भगवान बुद्ध महान मानवता वादी ने जहां भारतीय इतिहास को सत्य परक ज्ञान से सुशोभित किया वही अपने जीवन मे सामाजिक विकलिया से समझौता नही किया। भगवान बुद्ध ने अत्तदीपो भव अर्थात अपना प्रकाश स्वयं बनकर स्वयं उपर उठो जयंन्ती समारोह मे रमेश बौद्ध, अतुल कुमार, मिथलेश कुमारी, राजेश, यादव, राज कुमार तिलक, कामरेड गया प्रसाद, प्रदीप कुमार, सियाराम, रामप्रकाश चन्द्रपाल गौतम, सुरेश राही, वर्षासिह, बाबूसिंह कुशवाहा, राकेश मौर्य, बाबूराम प्रदीप कुमार बजरंगी लाल गौतम, गया प्रसाद, विनोद गौतम, उपस्थिति रहे। अन्त मे, नमो अम्बेडकर नमो बुद्धाय के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।