*बांदा। युवती का आरोप है कि उसे जलाकर मारने का प्रयास किया गया है। तीन साल पहले शादी हुई है। ससुराल के लोग पांच लाख रुपये के लिए प्रताड़ित करते हैं। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति व ससुर समेत पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। बिसंडा कस्बा निवासी शंभू की पत्नी निधि (23) रविवार की रात आग से झुलस गई। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां निधि ने बताया कि रात को वह अपने कमरे में सो रही थी। तभी आग लग गई। आरोप लगाया कि जानबूझकर आग लगाई गई थी। बाहर से कुंडी बंद कर दी गई थी। काफी देर बाद ससुर ने खोली और अस्पताल पहुंचाया। बताया कि पति दिल्ली में मजदूरी करता है।पति व्यापार करने के लिए पांच लाख रुपये मांग रहा है। इसके लिए पति और ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे। वह मायके पिपरौंदा (मौदहा, हमीरपुर) चली गई थी। एक साल वहां रही। तीन दिन पूर्व 15 अक्तूबर को ससुर उसे समझौते के तहत यहां लिवाकर लाया था।यह भी आरोप लगाया कि ससुर द्वारा दी गई चाय पीने के बाद उसे चक्कर आने लगा था। वह लेट गई और कुछ देर बाद घटना हो गई। उधर, बिसंडा थाना इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने बताया कि पिता किशोर तिवारी की तहरीर पर पति व ससुर बाबादेव समेत सास, जेठ और जेठानी के विरुद्ध दहेज अधिनियम, जान से मारने की कोशिश सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।