राजस्थान के सीकर में उस वक्त शादी की तैयारियां गम में बदल गई जब शनिवार रात 11000 KV हाईटेंशन लाइन से चिपकने पर दूल्हा-दुल्हन के भाई और उसके दोस्त की मौत हो गई। रविवार सुबह बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया। बिजली विभाग के अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद परिजन शवों का पोस्टमार्टम करवाने के लिए तैयार हुए। फिलहाल दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। हादसे में मृतक अनीश की बहन यास्मीन की आज होने वाली शादी भी टल चुकी है।
लोसल के वार्ड 22 में एक घर में भाई-बहन की शादी की तैयारियां चल रही थी। शनिवार रात दूल्हे का भाई अनीश कारीगर (22) और उसका दोस्त रोशन (20) खाना खाने के बाद छत पर टहलने के लिए गए थे। इस दौरान दोनों घर के पास से गुजर रही 11000 केवी हाईटेंशन लाइन से चिपक गए। घरवालों ने बिजली सप्लाई बंद करवाकर नीचे उतारा और अस्पताल लेकर आए। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक अनीश की बहन यासमीन की रविवार और भाई आसिफ कारीगर का सोमवार को निकाह है। जिसकी घर में तैयारियों चल रही थी। युवकों की मौत के बाद घर में मातम छा गया।
डिप्टी ग्रामीण राजेश आर्य ने बताया कि मृतकों के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर रात को अस्पताल के बाहर धरना दिया। बिजली विभाग के अधिकारियों ने जांच करवाकर उचित मुआवजा देने के आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना खत्म किया गया। मगर रविवार को वापस परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और शव लेने से मना कर दिया। ऐसे में बिजली विभाग के एक्सईएन मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों को मामले की विभागीय जांच करवाकर उचित मुआवजा देने का लिखित आश्वासन दिया। जिसके बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे गए हैं।