किशनपुर थाना अंतर्गत यमुना नदी में इस पार से उस पार जाने के लिए बहुतायत में नाव का प्रयोग किया जाता है छोटी से लेकर बड़ी-बड़ी नावे चल रही हैं जिनमें तादाद से ज्यादा सवारियां भरने का काम किया जा रहा है चंद पैसों की खातिर जान को जोखिम में डालते यह मल्लाह केवट धीवर नाविक और साथ में उन यात्रा करने वाले ग्रामीणों की भी जान का बना रहता है खतरा यदि नाव का संतुलन बिगड़ता है और नाव यमुना नदी में समाहित होती है तो कल्पना नहीं की जा सकती कितनी जाने जाएंगी कितना बड़ा हादसा होगा तो इस हादसे को रोकने के लिए सरकार के पास क्या इंतजाम हैं या सरकार ने क्या उपाय किए हैं जिससे इन दुर्घटनाओं को तथा नागरिकों की जान माल की सुरक्षा की जा सके क्या इन संचालित होने वाले नामों का कोई जिम्मेदार भी है या इनकी देखरेख करने वाला है या यह अनैतिक ढंग से ही संचालित की जा रही हैं सवाल तो रोजी रोटी का है लेकिन जरूरी नहीं कि रोजी-रोटी इस प्रकार से कमाई जाए जिससे किसी की जान को खतरा पैदा हो जाए।
न्यूज़ वाणी तहसील संवाददाता अवधेश कुमार द्विवेदी रिपोर्ट