किसान मोर्चा द्वारा तिंदवारी मंडल के ग्राम सहिंगा में आयोजित ग्राम किसान चौपाल को संबोधित करते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी* *फहीम भारतीय*
आनंद स्वरूप द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने किसान हितों को देखते हुए कृषि विधेयक पास किए हैं।
किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अतुल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम किसान चौपाल में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए द्विवेदी ने आगे कहा कि मिशन किसान कल्याण के अंतर्गत 86 लाख किसानों के, 36 करोड़ के ऋण माफ किए गए हैं। एमएसपी में 2 गुना वृद्धि करते हुए 435 लाख मैट्रिक टन खाद्यान्न की सरकारी खरीद की गई है। किसान विपक्षी दलों के बहकावे में ना आएं। द्विवेदी ने इस अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिलों पर किसानों को जागरूक किया। किसान अपनी फसल कहीं भी बेंच सकता है। नए कृषि विधायक से किसान भाइयों की आमदनी बढ़ेगी।इस अवसर पर किसान ग्राम चौपाल में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ला, पूर्व प्रधान रामचंद्र सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य चंद्रभूषण सिंह पटेल, सेक्टर संयोजक अलखनारायण मिश्रा, बुधराज द्विवेदी, विष्णुकांत द्विवेदी, शिवलाल सिंह, मुकेश तिवारी, शिव बरन सिंह, कल्लू विश्वकर्मा, अखंड प्रताप सिंह, लखनलाल, बुद्ध विलास सिंह, अमित कुमार, शांति देवी, बिंदिया देवी, जितेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।