शादी का झांसा देकर  तीन बच्चों के  बाप ने 7 दिन तक  लड़की को बंधक बनाकर दोस्त के साथ मिलकर किया दुष्कर्म

 

राजस्थान के बाड़मेर जिले में  शादी का झांसा देकर  नाबालिग के साथ  गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़िता को उसके घर से रात को बाइक पर बैठाकर जोधपुर ले गया। उसने 7 दिन तक नाबालिग को बंधक बनाकर रखा और दोस्त के साथ मिलकर गैंगरेप किया। मुख्य आरोपी तीन बच्चों का बाप है।

पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने 8 दिन बाद नाबालिग को बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बयान में पीड़िता ने बताया कि दोनों आरोपियों ने 7 दिन जोधपुर में कमरे में बंधक बनाकर गैंगरेप किया। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

 नाबालिग के पिता ने 13 अक्टूबर को पुलिस थाना सदर में रिपोर्ट दी थी कि बेटी को 12 अक्टूबर की रात को सिणधरी मंडावला निवासी भास्कर उर्फ भाखराराम पुत्र तेजाराम उठा कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की लेकिन दोनों के मोबाइल फोन बंद होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद नाबालिग का फोन ऑन होने पर लोकेशन जोधपुर के सूरसागर इलाके में आई। एएसआई रावताराम मय टीम को जोधपुर रवाना किया।सदर थानाधिकारी अनिल कुमार के मुताबिक जोधपुर गई टीम ने 22 अक्टूबर को जोधपुर की एक कॉलोनी में कमरे से नाबालिग को छुड़ाया। आरोपी भास्कर उर्फ भाखराराम और हरीश पुत्र श्यामलाल प्रजापत निवासी सूरसागर को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी तीन बच्चों का बाप है 
नाबालिग बच्ची को घर से शादी का झांसा देकर उठाकर ले जाने वाला आरोपी भास्कर शादीशुदा और तीन बच्चों का बाप है। सिणधरी निवासी भास्कर जोधपुर के सूरसागर में कमठा मजदूरी करता है। वहां पर किराए के कमरे में रहता है। 12 अक्टूबर की रात को जोधपुर से 200 किलोमीटर दूर नाबालिग के गांव पहुंचा। नाबालिग से रात को संपर्क कर उसे बाहर बुलाया और शादी का झांसा देकर वहां से लेकर रवाना हो गया। सूरसागर में अपने दोस्त हरीश प्रजापत के साथ मिलकर बालिका को एक कमरे में बंधक बना दिया।

दिया नाबालिग को  शादी का लालच
नाबालिग की उम्र 17 साल है, भास्कर नाबालिग के संपर्क में था। उसे शादी करने का लालच दिया। बाइक पर ही उसे बैठाकर जोधपुर ले गया। भास्कर उर्फ भाखराराम की उम्र 27 वर्ष है। 7 दिन तक दोस्त हरीश के साथ मिलकर बालिका के साथ गैंगरेप करते रहे। इधर, तलाश में जुटी पुलिस ने 22 अक्टूबर को बालिका और आरोपी को जोधपुर से हिरासत में लिया था। नाबालिग और आरोपियों का भी मेडिकल करवाया गया। आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, पोक्सो, 376 बी सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया। दोनों आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया जिसके बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। मामले की जांच बाड़मेर सीओ आनंद सिंह कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.