प्रदेश सरकार श्रमिको को सम्मान दिलाने का कर रही कार्य: धर्मवीर!!

प्रदेश सरकार श्रमिको को सम्मान दिलाने का कर रही कार्य: धर्मवीर
– इलेक्ट्रिक चाक व दोना पत्तल मेकिंग मशीन का किया वितरण
– पत्रकारों से बातचीत करते राज्यमंत्री।
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद श्रमिकों को सम्मान दिलाने का काम जारी है। परंपरागत कार्यों के जरिए जीविका चलाने वाले श्रमिकों को प्रदेश की सरकार द्वारा प्रोत्साहन दिया जा रहा है उक्त बातें प्रदेश के औद्योगिक विकास राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने पत्रकारो से बातचीत के दौरान कही।
मंगलवार को माटी कला बोर्ड एवं उप्र खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित इलेक्ट्रॉनिक चाक एवं दोना पत्तल मेकिंग मशीन के वितरण के लिए जनपद दौरे पर आए प्रदेश के औद्योगिक विकास राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति पीडब्ल्यूडी डाक सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि प्रदेश की योगी सरकार बनने के बाद एक जनपद एक उत्पाद को बढ़ावा देने का काम किया गया है साथ ही विश्वकर्मा सम्मान योजनाओं से भी श्रमिको को लाभान्वित कराया गया है। उन्होंने कहा कि माटी कला बोर्ड एवं खादी ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा परंपरागत कार्य करने वाले, मिट्टी के बर्तन एवं दोना पत्तल बनाने वाले परिवारों की जीविका एवं उनके कार्यों को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक चाक एवं दोना पत्तल मेकिंग मशीन का वितरण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि माटी कला बोर्ड द्वारा मिट्टी के बर्तन एवं खिलौने आदि बनाने वाले को प्रोत्साहन देने के लिए उनका रोजगार एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ग्राम सभाओं के तालाबों के आवंटन में वरीयता दी जाएगी माटी। कला बोर्ड के गठन होने के बाद उत्पादों को सरकारी स्तर पर खरीद किए जाने एवं मिट्टी के बर्तनों के उपयोग के लिए जागरूकता अभियान को बढ़ाया जाएगा उन्होंने कहा कि कोरौना आपदा के दौरान गरीब श्रमिकों कामगारों को सम्मानजनक जीवन व्यतीत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बेहतरीन प्रबंध किए गए थे किसानों के खातों में सम्मान निधि एवं श्रमिको खाते में अलग से पैसा भेजा गया था। रोज के कमाने खाने वालों की समस्याओं को देखते हुए उन्हें निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि मिट्टी की कला को जीवित रखने वाले कामगारों की व्यवस्था को सुधारने का एवं उनके व्यवसाय को बढ़ाने का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहा हैं। उन्होंने कहाकि योजनाओं एवं विकास कार्याे के दम पर आगामी विधानसभा चुंनाव में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने का काम करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.