मिशन इकदिल ब्लाक सत्याग्रह आन्दोलन का 25 वां दिन, करवा बुजुर्ग परसूपुरा के लोगों ने कहा अपना हक लेकर रहेगें* *व्यूरो संजीव शर्मा*
न्यूज़ वाणी इकदिल, इटावा- बहुत किया इंतजार अबकी बार आर पार का संकल्प लेकर चल रहे मिशन इकदिल ब्लाक का सत्याग्रह कार्यक्रम का 25 वां आयोजन महेवा विकास खंड की ग्राम पंचायत कर्वा बुजुर्ग परसूपुरा में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिशन संयोजक दीपक राज ने कहा कि आप सभी लोग घर से बाहर अपने अधिकार और हक के लिए आए हैं यहां पर नए विकासखंड का निर्माण आपका हक है क्योंकि इस क्षेत्र में आलू, प्याज, लहसुन, मिर्च जैसी कमर्शियल फसलें पैदा करके यह क्षेत्र जनपद में सबसे अधिक राजस्व देता है इसके बावजूद भी यहां के क्षेत्र वासियों को वह सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती जो एक विकासखंड से होनी चाहिए क्योंकि महेवा विकास खंड का मुख्यालय यहां के लोगों के लिए बहुत दूर पड़ता है ।महेवा आने जाने में बहुत समय और पैसा बर्बाद होता है इसके अतिरिक्त क्षेत्रीयता का बहुत ही प्रभाव पड़ता है इस क्षेत्र के लोगों के लिए नए विकास खंड का बनना बहुत आवश्यक है जिससे इनके विकासखंड पर सिर्फ उनकी बात हो विकासखंड के निर्माण से संबंधित हर कार्रवाई जनपद स्तर से हो चुकी है शासन को सब कुछ वह प्रपत्र पहुंचा दिए गए हैं जो उनको जरूरत थी अब सिर्फ घोषणा बाकी है किसी घोषणा को करवाने के लिए मिशन इकदिल ब्लाक सत्याग्रह कार्यक्रम चला रहा है जिससे लोग जागरूक हो और अपने हक और अधिकार के लिए आवाज बुलंद करें। सह संयोजक डॉ. सुशील सम्राट ने लोगों को समझाया कि अब वक्त आ गया है हम सभी लोग संगठित होकर के अपनी मांग को पूर्ण कराने का प्रयास करें क्योंकि इसमें सारी जनता का भला है क्योंकि इससे दूरी को लेकर जो समस्या आती है उसका समाधान हो जाएगा और क्षेत्रवाद का दंश समाप्त हो जाएगा । कार्यक्रम में ग्राम प्रधान हाकिम सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए मिशन द्वारा चलाए गए सत्याग्रह कार्यक्रम की उपयोगिता के बारे में बताया और कहा कि हम सब लोगों को मिलकर इस कार्यक्रम को अधिक से अधिक सफल बनाना है और जब भी जरूरत पड़ेगी हर कार्यवाही में तन मन धन से साथ देंगे यह हमारे हित के लिए विकासखंड बनवाने की मांग चल रही है। कार्यक्रम में गोविंद पाण्डेय, अविनाश दीक्षित, पिंटू चौहान, रमन सिंह, राजीव, मनीष, अमर, विपिन सिंह, महावीर दास, प्रवेश कुमार, मनोज कुमार, अंकित कुमार, अमित कुमार, कुलदीप, दिनेश, राघव पांडे सुशील, रणधीर, संजीव कुमार, राघवेंद्र सिंह, अतुल बाबू, मनीष गौतम, जयप्रकाश अंकित बाबू, शिव कुमार, अमित कुमार, दिलीप, वासुदेव, श्यामसुंदर, चंद्रप्रकाश आदि लोगों ने भाग लिया।