एमपी के इंदौर में दो इलेक्ट्रिक शॉप में अचानक आग लग गई और वो बुरी तरह धू धू करके जलने लगी । पहले एक दुकान में आग लगी, इसके बाद लपटों ने दूसरी दुकान को भी चपेट में ले लिया। संकरी गली होने पर दमकलकर्मी दुकान के पीछे वाले रास्ते से आग बुझाने पहुंचे तभी एक दुकान में रखे सिलेंडर में तेज धमाका हुआ। इसमें दो दमकलकर्मी समेत एक स्थानीय झुलस गया। तीनों को अस्पताल भेजा गया। 5 घंटे बाद 9 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका।
पुलिस के अनुसार फायर ब्रिगेड को सुबह 4:00 बजे सूचना मिली थी कि पाटनीपुरा चौराहे स्थित साहू इलेक्ट्रिक दुकान के ऊपरी फ्लोर पर आग लगी है। मौके पर पहुंचकर आग बुझाना शुरू किया तब तक आग ने नजदीक की पूजा इलेक्ट्रिक की दुकान को भी चपेट में ले लिया। आग इतनी विकराल थी कि सामने से कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था। ऊपर से गली संकरी होने के कारण दमकल की गाड़ियां अंदर नहीं जा पा रहीं थी।
ऐसे में दमकलकर्मी दुकान के पीछे से आग बुझाने के लिए जैसे ही गए तभी ब्लास्ट हुआ। इसमें दो दमकलकर्मी लोकेंद्र व अविनाश घायल हुए हैं। एक स्थानीय निवासी गणेश गणपति भी इस ब्लास्ट की चपेट में आने से झुलस गया। तीनों को एमवाय ले जाया गया। दमकलकर्मियों ने बताया कि आग से करोड़ों के नुकसान की आशंका है। आग लगने का कारण पता नहीं चला है। शुरुआती वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
गलियाँ छोटी होने के कारण आग बुझाने में हुई देरी
स्थानीय वासियों की मानें तो दमकल की गाड़ियां मौके पर सही समय पर पहुंच गईं थीं, लेकिन गलियां इतनी तंग हैं कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी गली के अंदर नहीं आ पाई। इस किस कारण से दमकलकर्मियों को गाड़ी दूर खड़ी कर आग से जद्दोजहद करनी पड़ी।