डिलीवरी के लिए जा रही जननी एक्सप्रेस हाईवे किनारे खड़े ट्रक में घुसी, गर्भस्थ शिशु समेत 5 की हुई  मौत

 

जबलपुर में  हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए ले जा रही जननी एक्सप्रेस घुस गई। मौके पर ही गर्भवती महिला के भाई, देवरानी और ड्राइवर की मौत हो गई। गर्भवती महिला समेत पति और सास गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों का मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान गर्भवती महिला और पेट में ही शिशु की भी मौत हो गई।

पनागर TI आरके सोनी के मुताबिक NH-30 स्थित पनागर रुद्राक्ष ढाबे के सामने ट्रक   पहले से खड़ा था। रात 12.30 बजे के लगभग कटनी की ओर से आ रही जननी एक्सप्रेस   पीछे से ट्रक में घुस गई। जननी एक्सप्रेस की रफ्तार इतनी अधिक थी कि वाहन के आगे के परखच्चे उड़ गए।

 जबलपुर मेडिकल आ रही थी जननी एक्सप्रेस
जननी एक्सप्रेस उमरिया में इंदबार निवासी गर्भवती रेखा बाई (25), उसके पति राजकुमार रावत (29) और सास गीता बाई (50), देवरानी पनिया बाई (25), भाई छोटू उर्फ सिपाही लाल कोल (22) और ड्राइवर घुन्नू यादव (18) सवार थे। रेखा बाई को कटनी में भर्ती कराया गया था। वहां हालत बिगड़ने पर उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था।

दो घंटे में निकला ड्राइवर का शव
पनागर पुलिस के मुताबिक हादसे में ड्राइवर घुन्नू यादव, पनिया बाई और छोटू उर्फ सिपाही लाल की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर घुन्नू यादव का शव फंस गया था। उसे दो घंटे बाद निकाला जा सका। वहीं गर्भवती रेखा बाई, राजकुमार और गीता गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। रेखा बाई बेहोश हो गई थी। मेडिकल कॉलेज में डिलवरी की कोशिश की जा रही थी, लेकिन इसी दौरान जच्चा और बच्चा की मौत हो गई।

आज होगा पोस्टमार्टम
चार शवों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हादसे की खबर पाकर सुबह ही सभी के परिजन जबलपुर पहुंच गए। पनागर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ रोड पर लापरवाही पूर्वक वाहन खड़ा करने का मामला दर्ज कर लिया है। मौके से ट्रक ड्राइवर फरार मिला। उसकी तलाश जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.