फतेहपुर।न्यूज वाणी प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को टीबी जैसी गंभीर बीमारी से मुक्त कराए जाने के लिये चलाये गए अभियान के क्रम में पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र से मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 उमाकांत पाण्डेय ने टीबी जागरूकता पखवारे का फीता काटकर अभियान का शुभारम्भ किया तात्पश्चात टीबी की बीमारी से रोकथाम एवं मरीजों को जागरुक कर उनका परीक्षण कराकर बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराए जाने के लिए जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली शहर के जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र से निकल कर मुख्य मार्ग सदर अस्पताल, नगर पालिका तिराहा होते हुए बिन्दकी बस स्टॉप से वापस टीबी हॉस्पिटल आकर समाप्त हुई। रैली के माध्यम से टीबी के रोग को देश से मिटाने एवं बचाव के लिए लोगो को जागरूक किया गया इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा उमाकांत पांडेय ने बताया कि टीबी जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिये लोगो को जागरूक करने के साथ साथ अभियान चलाकर टीबी के मरीजों की पहचान के लिए 4-8 सितंबर व 24 से लेकर 29 सितंबर तक दो चरणों में विशेष अभियान चलाया जायेगा चिन्हित रोगियों को बेहतर इलाज के लिए उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाकर दवाइयां उपलब्ध कराई जायेगी। सरकार द्वारा सभी मरीजों को इलाज की अवधि तक 500 रूपये की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है जिससे मरीजों को बेहतर इलाज के साथ साथ बेहतर खान पान में मदद मिल सकेगी।इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी अरुण कुमार अग्रवाल, पुनीतवीर विक्रम, आदि मौजूद रहे।