बाँदा। समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष मा श्री संजय गर्ग विधायक सहारनपुर, प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता प्रदेश सचिव नंदकिशोर शिवहरे के निर्देश पर आज समाजवादी व्यापार सभा बाँदा ने ऑनलाइन खरीददारी के विरोध में बाँदा के सर्वोदय नगर से महाराणा प्रताप चौक इलेक्ट्रॉनिक मार्केट ,मेन बाजार होते हुए , मेन रोड होते हुए पुनः सर्वोदय नगर तक जन जागरण करते हुए पद यात्रा निकालते हुए आह्वान किया कि इस दीपावली पर ऑनलाइन खरीददारी न करके मंदी, बंदी और महँगाई से परेशान दुकानंदार भाइयों की मदद करें और स्थानीय दुकानदारों से ही खरीददारी करें।इस मौक़े पर जिलाध्यक्ष
अशोक भागवानी ने कहा कि ई- कोमर्स से खुदरा व्यापार को बहुत नुक़सान हो रहा है । केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें ई- कोमर्स को बढ़ावा दे रही है, जिलाध्यक्ष विजय करन यादव ने कहा कि, 2025 तक मोहल्ले स्तर की दुकाने समाप्त हो जायेंगी । वेकल्पिक व्यवस्था किए बिना मध्यम और निम्न श्रेणी के दुकानदारों के पेट पर लात मारने का इन्हें किसने अधिकार दिया है ।ये भारत की मिश्रित अर्थव्यवस्था को समाप्त कर सभी सार्वजनिक क्षेत्र के ऊपकर्मो का निजीकरण कर अड़ानी और अम्बानी को ओने पोने दामों पर बेच रहे है। इससे बेरोज़गारी , भुखमरी और ग़ैरबराबरी बहुत बढ़ गयी है ।इस पदयात्रा में समाजवादी व्यापार सभा के ज़िलाध्यक्ष अशोक भागवानी।