बीमा पॉलिसी लैप्स होने का झासा देकर 10वीं फेल युवती अफसर बन करती थी ठगी, पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा

 

बीमा पॉलिसी लैप्स होने का झांसा देकर ठगी करने वाली एक शातिर युवती को गरियाबंद पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई युवती नैना राजपूत खुद को बीमा कंपनी का अफसर बताकर झांसा देती थी। प्रदेश में उसने कई लोगों से ठगी की है। वह खुद 10वीं फेल है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

एडिशनल SP चंद्रेश ठाकुर ने बताया कि केशोडार निवासी प्रदीप बरई के पास अगस्त 2020 में एक युवती का कॉल आया। उसने बताया कि वह बीमा कंपनी की अफसर बोल रही है। आपकी LIC की पॉलिसी लैप्स होने वाली है। पहले तो उन्होंने भरोसा नहीं किया। फिर युवती ने अलग-अलग नंबरों से कई बार कॉल किया तो प्रदीप उसकी बातों में आ गए।

किए दो बार में ऑनलाइन ट्रांसफर  रुपए
प्रदीप ने उसके बताए खाते में ऑनलाइन दो बार में 98870 रुपए का ट्रांजेक्शन कर दिया। इसके बाद भी उनकी लैप्स हुई बीमा की रकम वापस नहीं मिली। पहले तो युवती झांसा देकर टालती रही फिर नंबर भी बंद कर दिया। परेशान होकर उन्होंने जून 2021 में सिटी कोतवाली में FIR दर्ज करा दी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मोबाइल नंबर व खाता नंबर के आधार पर युवती तक पहुंच गई।

ऐसे ही बनाया था कोरिया में भी ठगी का शिकार
थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम ने बताया की कुछ दिन पहले ही युवती ने कोरिया के मनेंद्रगढ़ में भी इसी तरह के मामले में धोखाधड़ी की थी। इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से लगी थी। इस पर उपयोग किए गए नंबर और बैंक खातों का मिलान किया गया तो दोनों एक ही मिले। इसके बाद युवती की गिरफ्तारी की गई।

एक शातिर युवती को गरियाबंद पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई युवती नैना राजपूत खुद को बीमा कंपनी का अफसर बताकर झांसा देती थी। प्रदेश में उसने कई लोगों से ठगी की है। वह खुद 10वीं फेल है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.