सीकर के बीकानेर बाईपास पर रात रसगुल्ला फैक्ट्री में बॉयलर फटने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि दोनों के शरीर के चिथड़े उड़ गए। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को फतेहपुर के धानुका अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। फैक्ट्री का शुक्रवार को उद्घाटन होने वाला था। उससे पहले ही हादसा हो गया।
फतेहपुर कोतवाल उदय सिंह ने बताया कि हादसे में फैक्ट्री मालिक सांवरमल चौधरी (44) और उसके बेटे अशोक चौधरी (22) की मौत हो गई। दोनों बीकानेर के डूंगरगढ़ क्षेत्र के जनापसर गांव के रहने वाले थे।
जांच अधिकारी सबीर खान ने बताया कि सांवरमल ने फतेहपुर के एनएच 11 स्थित चूरू बीकानेर बाईपास के पास आशीर्वाद चौराहे पर रसगुल्ला फैक्ट्री लगाई थी। इसका उद्घाटन शुक्रवार को होने वाला था। फैक्ट्री में गुरुवार रात ही बॉयलर लगाया गया था। यहां दो मजदूर और पिता-पुत्र काम कर रहे थे। अचानक लीकेज होने से बॉयलर फट गया और धमाका हो गया। पास खड़े पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। वहीं मजदूर धमाका होते ही भाग गए, जिससे उनकी जान बच गई। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।