1250 किमी  का सफर तय कर  प्रेमी से मिलने आई 14 साल की छात्रा, जाने फिर क्या हुआ

 

ऑनलाइन गेम पबजी खेलने के दौरान पश्चिम बंगाल की नाबालिग किशोरी की दोस्ती  फिरोजाबाद के संतनगर निवासी युवक से हो गई। नंबर का आदान-प्रदान होने के बाद बातों का दौर चला और दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। इसके बाद किशोरी और युवक योजना बनाकर अपनों घरों से भाग गए।

युवक और किशोरी ने चोरी-छिपे से शादी कर ली। बताया जाता है कि किशोरी 14 वर्ष की है, कक्षा 11 में पढ़ाई करती है। युवक मेहंदी डिजाइनर है। वर्तमान में किशोरी युवक के घर में ही रह रही है। मामले की शिकायत पर दक्षिण पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेजा है।

थाना दक्षिण पुलिस के अनुसार, संत नगर निवासी युवक और किशोरी ने बताया कि दोनों की पहचान पबजी खेलते समय हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हो गई और दोनों एक-दूसरे से फोन पर बात करने लगे। दोस्ती प्यार में तब्दील हुई। किशोरी एक माह पूर्व टीकाकरण कराने की बात कहकर घर से चली गई। यहां से युवक भी चला गया।

रचाई थी पश्चिम बंगाल में ही  शादी
दोनों की मुलाकात पश्चिम बंगाल के जिला दक्षिण दिनाजपुर में हुई। वहां दोनों ने शादी रचा ली। शादी के बाद किशोरी को लेकर युवक अपने घर फिरोजाबाद आ गया। यहां किशोरी युवक की पत्नी के रूप में रहने लगी। उधर, लापता होने पर परिजनों ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कराई। मामला दर्ज कर पश्चिम बंगाल पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान परिजनों ने किशोरी को फोन किया तो उसने एक दिन उनका फोन उठा लिया। बातों में लेकर परिजनों ने किशोरी से उसका पता पूछा और पश्चिम बंगाल पुलिस को जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस कर फिरोजाबाद के थाना दक्षिण पुलिस को सूचना दी। दक्षिण थाना प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि किशोरी को पश्चिम बंगाल पुलिस की सूचना पर बरामद कर युवक को हिरासत में लिया गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस के आने का इंतजार किया रहा है। किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है।

दोनों की हुई थी आठ माह पूर्व   दोस्ती

युवक की दोस्ती आठ माह पूर्व किशोरी से हुई थी। तीन माह पूर्व किशोरी ने परिजनों को पूरे मामले से अवगत कराया था। हालांकि युवक के दूसरे धर्म का होने के कारण परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया। परिजन शादी के लिए राजी नहीं हुए तो किशोरी ने परिजनों को पूरी तरह से विश्वास में ले लिया और युवक के साथ भागने की योजना बनाई।

हुई थी धर्म परिवर्तन कराने की  बात

किशोरी द्वारा युवक से विवाह किए जाने की जानकारी किशोरी के परिजनों को हुई तो उन्होंने पूरी तरह से किशोरी को अपने पक्ष में लेने की कोशिश की। परिजनों ने बातचीत में किशोरी से कहा कि वह उसकी शादी से खुश हैं और और परिवार का कोई सदस्य नाराज नहीं है। हालांकि युवक को अपना धर्म परिवर्तन करना होगा लेकिन किशोरी ने धर्म परिवर्तन कराने से मना कर दिया था।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.