शनिवार को अफ्रीका की राजधानी फ्रीटाउन में 40 फीट लंबे एक तेल टैंकर और ट्रक की टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ। आग आसपास करीब 500 मीटर के दायरे में तेजी से फैल गई। इस दौरान सड़क पर मौजूद करीब 200 से ज्यादा लोग इसकी जद में आ गए।
हादसे में अब तक 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 100 से ज्यादा लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। आग में झुलसे कई लोग सड़कों पर बिना कपड़ों के चीखते-चिल्लाते भाग रहे थे। वे इस कदर जल गए थे कि शरीर से चमड़ा और मांस लटक कर जमीन पर गिर रहा था।
हुई अस्पतालों में भयावह स्थिति
घटना के बाद राजधानी फ्रीटाउन के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी जारी कर दी गई है। यहां हादसे में घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में बेड की कमी के कारण जमीन पर इलाज करना पड़ रहा है। इलाज कर रहे डॉक्टर और नर्स के हाथ कांप रहे थे। कई तो अपने आंसू तक नहीं रोक पा रहे थे। सभी अस्पतालों में चीख-पुकार मची हुई है।