भारतीय महागठबंधन एकजुटता यात्रा का अतर्रा में हुआ जोरदार स्वागत*_फहीम भारतीय*

 

अतर्रा। विभिन्न राजनैतिक 45 दलो द्वारा बनाई गई भारतीय महागठबंधन एकजुटता यात्रा के मुख्य संयोजक पूर्व मंत्री राजकुमार सैनी की अगुवाई में अतर्रा पहुंचने पर जन अधिकार मंच के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। और मुख्य घटक जन अधिकार मंच द्वारा नगर के हिंदू इंटर कॉलेज में एक जनसभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व आईएएस पूर्व मंत्री तपेंद्र प्रसाद शाक्य व संस्थापक सम्यक पार्टी स्वतंत्र जनता राज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम कोरी भारतीय वीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुर्जर विजय कसाना राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष साहिब सिंह धनगर जन अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी कुशवाहा मोहम्मद सुलेमान इंडियन नेशनल लीग वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल अखिल भारतीय अशोक सेना अमर सिंह चौहान राष्ट्रीय जनवादी पार्टी ओपी मौर्य रोजगार आंदोलन मंच आदि सम्मिलित रहे।हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा में बोलते हुए राजकुमार सैनी ने 5 वर्ष में 5 मुख्यमंत्री और 25 उपमुख्यमंत्री बनाकर बहुसंख्यक समाज को सत्ता में भागीदार बनाने की वकालत की। पूर्व आईएएस पूर्व मंत्री तपेंद्र प्रसाद ने उत्तर भारत में बहुसंख्यक की लोकतांत्रिक गैर जातिवादी गैर परिवार वादी ईमानदार शासन व्यवस्था की बात कही। सम्यक पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा ने हर मतदाता को 5000 प्रति महीने देने की और किसान के लिए तीनों काले कानून वापस लेने की जोरदार मांग प्रो सुलेमान ने उठाई। मोहम्मद अली ने परिवार में एक रोजगार की वकालत की। अन्य वक्ताओं ने दलित पिछड़े अल्पसंख्यकों को साझीदार बनाकर सत्ता शासन में 90% समाजों के ईमानदार भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रशासन देने की वकालत की। जनसभा में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.