जिलाधिकारी बांदा श्री अनुराग पटेल द्वारा प्रातः 11.45 बजे वृहद गौ संरक्षण केन्द्र, ग्राम रगौली भटपुरा विकास खण्ड नरैनी का औचक निरीक्षण किया गया।*_ फहीम भारतीय

निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि गौशाला वर्ष 2020 से गोपाल गौ सेवा ट्रस्ट प्रयागराज द्वारा संचालित की जा रही है। वर्तमान में गौशाला में 484 गौवंश संरक्षित है। जिलाधिकारी द्वारा गौवंशों के ईयर टैगिंग, गौ संरक्षण केन्द्र अब तक कितनी धनराशि आवंटन एवं जनपद के समस्त वृहद गौशालाओं में पशु दवाखाना खोने जाने की जानकारी करने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा कोई संतोषजक उत्तर नहीं देने पर जिलाधिकारकी द्वारा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 सतपाल सिंह का माह नवम्बर, 2021 का वेतन आहरण अग्रिम आदेशों तक रोका गया। उन्होंने कहा कि जनपद की सभी वृहद गौ संरक्षण केन्द्रों पर पशु दवाखाना, गौवंशों की ईयर टैगिंग एवं कितनी धनराशि किस गौशाला को आवंटित किया गया कि सूचना तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।निरीक्षण के दौरान गौशाला में गौवंशों हेतु लगभग 100 कुन्टर भूसा, 30 किलो गुड़, डेढ़ कुन्टल चोकर तथा 1 कुन्टल नमक आदि पर्याप्त मात्रा में गोदाम में उपलब्ध पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा गौशाला संचालक एवं पशु मित्र को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन गौशाला की साफ-सफाई करायी जाये तथा गौवंशों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुये उपचार किया जाये।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नरैनी में एमजेन्सी सेवाओं का औचक निरीक्षण।

2- जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द,्र नरैनी में एमजेन्सी सेवाओं का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डा0 लवलेश सिंह पटेल उपस्थित मिले। एमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डा0 कौशलेन्द्र चिकित्साधिकारी, फार्मासिस्ट देवेन्द्र प्रताप सिंह तथा स्टाप नर्स निशा यादव अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा ड्यूटी में तैनात अनुपस्थित डाक्टर/स्टाप का दिनांक 06-11-2021 (एक दिवस) का वेतन आहरण तत्काल प्रभाव से रोका गया।निरीक्षण के दौरान अस्पताल के अन्दर आवारा कुत्ते एवं आवारा जानवर सुअर विचरण करते हुये पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा चिकित्साधिकारी कक्ष, ओ0टी0, महिला वार्ड, पुरूष वार्ड, सार्वजनिक शौंचालय, महिला शौंचालय आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला वार्ड में पडे हुये बेड़ों में बेडशीट गन्दी मिली तथा शौंचालयों में गन्दगी पाई गई। अस्पताल परिसर में जगह-जगह कूड़े कर ढेर मिलने एवं अस्पताल परिसर के अन्दर स्थानीय दुकानदारों द्वारा दुकान के डिब्बे रखे हुये मिलने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये मौके पर उपस्थित चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल उपजिलाधिकारी नरैनी एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नरैनी से सम्पर्क कर तत्काल दुकान के डिब्बे तथा ट्राली को हटवाये तथा 01 सप्ताह के अन्दर पूरे परिषर की साफ-सफाई कराने तथा बेड़ों में पड़े हुये गद्दे एवं बेडशीट को तत्काल बदलने के निर्देश दिये गये।जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्साधिकारी नरैनी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी का स्पष्टीकरण मांगा गया।विकास अधिकारी श्री वेदप्रकाश मौर्या, उपजिलाधिकारी नरैनी श्री सुरजीत सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 सतपाल सिंह, तहसीलदार नरैनी श्री परशुराम, गौशाला संचालक धनन्जय सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Comments are closed.