गांव के दबंग ने दी पत्रकार को जान से मारने की धमकी_अवधेश कुमार दुबे

 

मामला थाना किशनपुर क्षेत्र के सरौली गांव का
आपराधिक व्यक्ति एक पत्रकार को उसके घर में घुसने नहीं दियाआपको बताने थाना किशनपुर क्षेत्र के गांव में पुराने दबंग व्यक्ति जिसने पूर्व में ग्राम समाज की जमीन के बाबत गांव में ही तैनात लेखपाल को लाठी-डंडों से पीटकर मरणासन्न कर दिया था जिसमें वह 20 दिन जेल में भी रहाउसी अपराधिक व्यक्ति ने एक बार फिर से गांव के ही एक पत्रकार के ऊपर जान से मारने और देख लेने की लगातार धमकी दे रहा था जिस संबंध में थाना किशनपुर में कई बार प्रार्थी ने पत्र प्रार्थना पत्र भी दिया किंतु किशनपुर पुलिस कीलचर व्यवस्था के कारण अपराधिक व्यक्ति दबंग व्यक्ति का हौसला बराबर बढ़ता जा रहा है जिसने आज एकबार फिर पत्रकार जैसे ही अपने दरवाजे पर गया तो उसको घेर लिया और कहा हम तुझे घर में नहीं घुसने देंगे जो करना हो कर ले पत्रकार ने कई बार स्थानीय पुलिस से संपर्क किया जिसमें 👍पुलिस का वही पुराना रवैया काफी लेट पहुंचना और ना तो अपराधी को कुछ कहना और ना उसके ऊपर कोई कार्यवाही करना लगातार उसके हौसले को बुलंद करना रहा है देखना यह है कि इस देश के कानून में चौथे स्तंभ के लिए क्या कानून बना है जब एक पत्रकार हीसुरक्षित नहीं रहेगा तो आम लोगों की समस्या क्या उठाएगा जबकि पत्रकार ही एक ऐसा माध्यम है जिसकीसभी की आवश्यकता होती है किंतु इस समय वही स्वयं सुरक्षित नहीं है अब देखना यह है कि आगे उस पर कोई कार्यवाही होती है या पुलिस की सह में फिर अपराधी के हौसले बुलंद होते हैं।योगी जी का फरमान पुलिस की ईमानदार छवि एसपी साहब का अपराधियों पर नकेल कसना सब हुआ हवा में फुर्र
न्यूज़ बाड़ी तहसील संवाददाता अवधेश कुमार दुबे

Leave A Reply

Your email address will not be published.