प्रदर्शनी पण्डाल में मुख्यमंत्री योगी ने 454 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया* *व्यूरो संजीव शर्मा*
न्यूज वाणी इटावा।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां प्रदर्शनी पंडाल में 454 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उदघाटन करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार शिलान्यास ही नहीं करती बल्कि शिलान्यास के बाद उसके उदघाटन भी सुनिश्चित कर देती है । जिसके तहत यहां 454 करोड़ लागत की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया।मुख्यमंत्री योगी ने कहा पिछली सरकारों द्वारा यहां के पचनदा जहां पांच नदियों का संगम है उसकी अनदेखी की,उस पर बांध बनाने की परियोजना का शिलान्यास भी आज यहां कर दिया है । आदित्य नाथ द्वारा यहाँ बड़ी लागत से बनी केंद्रीय जेल का उदघाटन व ब्लाक ताखा के अन्तर्गत नवनिर्मित एक सीएचसी का उदघाटन करने के उपरांत उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास करती है।उन्होंने कहा हमारी सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना , ऋण मोचन योजना व खाद्वान वितरण आदि विभिन्न योजनाओं को गरीबों तथा निर्बल वर्ग तक पहुचाया गया है। उन्होंने कहा पहले की सरकारें और उसके माफिया इन योजनाओं को बेईमानी कर हड़प जाते थे। योगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पहले की सरकारों में कब्रिस्तान की इमारतें ओर बाउंड्री वाल बनवाई जाती थी और अब अयोध्या में देव दीपावली मनाई जाती है एवं गंगा-जमुना आदि पवित्र नदियों की सफाई और पूजा की जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा की सोच सदैव सकरात्मक रही है,जबकि इसके विपरीत कोरोना काल में विपक्ष की सोच सदैव नकारात्मक रही है जब विपक्ष अपने घरों मैं दुबका हुआ बैठा रहा,वहीं हमारी सरकार ने हमारे कार्येकर्ताओ के साथ मिलकर जनता की सेवा की ऐसे विपक्ष को चुनाव के वक्त जरूर जवाब देना है।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना से सबसे कम मौतें हुईं,टीकाकरण में उत्तरप्रदेश नम्बर 1 रहा यह सब हमारे प्रधानमंत्री की सकारात्मक सोच का नतीजा है जो कि भारत ने विश्व में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफल बनाया ।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक गुंडे-माफियाओं पर कार्यवाही हुई एवं उनकी संपत्ति पर बुलडोज़र चला,अब उनके संरक्षण दाताओं को भी नहीं बख्शा जाएगा उन पर भी करवाई होगी।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक देकर लाभान्वित किया। कार्यक्रम को प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री जय कुमार जैकी, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना,सांसद, विधायक सदर ,विधायक भरथना ने भी सम्बोधित किया। समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत, पार्टी नेता विमल भदौरिया सहित जिले भर की आशा बहनें,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां,स्वयं सहायता समूहों की महिलाऐं,कई स्कूलों के बच्चे व भाजपा के नेता तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।