आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति का सम्मेलन_ फहीम भारतीय

 

अतर्रा संवाद। नगर के अंबेडकर पार्क में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आर पी सिंह अंबेडकर की अध्यक्षता में एक दिवसीय सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें उपस्थित राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश संगठन के नेताओं ने दलित पिछड़े एवं अल्पसंख्यक वर्गों के अधिकारों एवं संविधान को बचाए रखने पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त करते हुए आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती सिंह ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने दलित और पिछड़ों को ठगने का काम किया है केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया। अब ऐसा नहीं होगा इस देश का बहुसंख्यक वंचित समाज अपने अधिकार व स्वाभिमान को लेकर जागरूक हो गया है किसी के बहकावे ऑफिस लाने में आने वाला नहीं। समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरसी गहरा वंचितों के मुद्दे पर मेघा किसे बोलते हुए कहा कि आज बड़ी बड़ी हस्तियों द्वारा आरक्षण विरोधी बयान दिया जा रहा है। सरकार तमाम विभागों का निजी करण करके उनको बड़े-बड़े पूंजी पतियों के हवाले किया जा रहा है रेलवे हवाई अड्डा सड़कों को पूंजीपतियों के हाथ बेचकर देश को कंगाली के कुएं में धकेला जा रहा है। अब 2022 के उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में दलित पिछड़ा वह मुस्लिम जनसामान्य बीजेपी को पार देखने का मन बना चुका। सम्मेलन में पूर्व विधायक धर्म सिंह प्रदेश अध्यक्ष एसएस राही प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर वर्मा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नसीम मौलाना पिछड़े वर्ग के बुंदेलखंड प्रभारी नंदकिशोर बाल्मिक रामाशंकर यादव अशोक वर्मा गया सी लाल झांसी हार्दिक संगठन के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.