डीयू के असिस्टेंट प्रोफेसर की पत्नी को देवर ने करंट लगाकर मारा, फिर थाने जाकर किया सरेंडर, हुई थी 10 महीने पहले शादी
दिल्ली में डीयू के असिस्टेंट प्रोफेसर की पत्नी की करंट लगाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना सोमवार रात की है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका के देवर को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के मायके वालों ने अगस्त माह में ही हत्या की आशंका जताते हुए बुराड़ी थाने में इस बारे में शिकायत दी थी।
जानकारी के अनुसार संत नगर स्थित एक मकान की चौथी मंजिल पर वीरेंद्र अपनी पत्नी पिंकी और बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहते थे। वीरेंद्र की इस साल फरवरी में गाजियाबाद निवासी पिंकी से शादी हुई थी। शादी से पहले तक वीरेंद्र के ममेरे भाई राकेश का परिवार भी उनके साथ रहता था लेकिन शादी के बाद पिंकी को राकेश के परिवार के रहने पर आपत्ति थी। इस बात को लेकर परिवार में विवाद भी हुआ था और मामला पुलिस तक पहुंच गया। बताया जाता है कि अगस्त माह में राकेश अपने परिवार के साथ दूसरी जगह चला गया था। राकेश पेशे से ड्राइवर था।
पुलिस ने बताया कि वह सोमवार शाम को घर आया। दरवाजा खुला होने की वजह से सीधे अंदर गया और सोई हुई पिंकी का गला घोंटने की कोशिश किया । जब वह बेहोश हो गई तो करंट लगाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह खुद ही थाने पहुंच गया और पुलिस को वारदात के बारे में जानकारी दी।
आरोपी ने अपनी भाभी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए हत्या करने की बात कही है लेकिन पिंकी के परिजनों का आरोप है कि राकेश की पत्नी के वीरेंद्र से अवैध संबंध थे। पिंकी की मां मीना ने छह अगस्त को थाने में शिकायत भी दी थी लेकिन तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की तलाश कर रही है।