83गांव के ग्राम प्रधानों ने ब्लाक परिसर के सामने बैठकर वीडियो नरेनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया हुआ विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों को संबंधित जिला अधिकारी व राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर 5 सूत्री मांगों की*/ _फहीम भारतीय

गावो के ग्राम प्रधानों ने अपनी मांगों के सापेक्ष में विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान आक्रोशित प्रधानों ने ब्लाक परिसर के अंदर मौजूद सभी कार्यालयों की ताला बंदी करवा दी।सूचना पाकर मौके पर पहुचे क्षेत्रीय विधायक राजकरण कबीर ने प्रधानों को समझाए जाने का प्रयास किया।लेकिन प्रदर्शन कर रहे प्रधान माने नही।लगातार प्रदर्शन जारी रखा।इस दौरान बीडीओ नरैनी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे।प्रदर्शन की सूचना पाकर ब्लाकपरिसरपहुचेउपजिलाधिकारी सुरजीत सिंह ने ग्राम प्रधानों को समझाये जाने का प्रयास किया।इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी के स्थानान्तरित किये जाने की मांग सहित पांच सूत्रीय मांगों के सापेक्ष में राज्यपाल संबोधित ज्ञापन दिया।जिसमे मनरेगा योजना के तहत कराये गए कार्यो का तत्काल भुगतान, मिड डे मील का अधिकार, आंगनवाडी व एनम के साथ सह खाते खुलवाये जाने,व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा कार्यो में रुचि न लेने पर कार्यवाही के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा ग्राम प्रधानों ने आरोप लगाया है कि खंड विकास अधिकारी मनरेगा के तहत हुए कार्य में पैसे देने की अपेक्षा में 20% धनराशि मांग रहे हैं ना देने पर बिल का भुगतान खंड विकास अधिकारी द्वारा नहीं किया गया।इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष चंद्रभान यादव,चन्द्र पॉल सिंह पिपरहरी,रामप्रताप पुरैनिया,राजकुमार बरकोला, कामता करतल,विमल अवस्थी, भैरम दीन पियार,रामसनेही सोनकर बदौसा, राजकुमार राजेंद्र कुमार गंगादीन यादव महुई,व समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता दिनेश अनुरागी पल्हरी,ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.