तेल की कीमतों से अभी राहत नहीं, दाम घटने की उम्मीद कम

रुपए में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेज उछाल के बीच देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें मंगलवार को अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं। तेल कंपनियों की मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल का भाव 79.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 71.34 रुपये प्रति लीटर के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली में पेट्रोल का भाव 16 पैसे और डीजल का भाव 19 पैसे प्रति लीटर की नयी बढ़ोत्तरी की गई है।

नवंबर से मुसीबत और बढ़ेगी 
अमेरिका का कहना है कि ईरान पर 4 नवंबर से प्रतिबंध लागू होने के बाद भारत, चीन जैसे एशियाई देशों की मुसीबत बढ़ेगी। क्योंकि ईरान के तेल उत्पादन में 10 लाख बैरल प्रतिदिन की कमी आ सकती है। ये दोनों देश अभी करीब 13 लाख बैरल कच्चा तेल प्रतिदिन ईरान से आयात करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.