17 साल की नाबालिग ने जमीन में दबे 4 लाख रुपए के गहने निकालकर अपने  बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए दिए 

 

  17 साल की नाबालिग ने करीब 4 लाख रुपए के गहने अपने बॉयफ्रेंड को दे दिए। दोनों 18 साल के होते ही भाग कर शादी करना चाहते थे, लेकिन अलमारी से रुपए गायब होने पर परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दी। तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने घर से चोरी हुए गहने बरामद कर लिए हैं और दोनों नाबालिगों को संरक्षण में लिया है।

SP राजन दुष्यंत ने बताया कि सेंदड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने 11 अक्टूबर को रिपोर्ट दी कि घर की अलमारी में रखे 33 हजार 600 रुपए और 4 लाख कीमत का करीब 9 तोला सोना चोरी हो गया है। रिपोर्ट में बताया कि गहने घर में गड्‌ढा खोदकर उसमें छिपा रखे थे जिससे कि चोरी न हो जाए लेकिन किसी ने गड्‌ढा खोदकर गहने निकाल लिए।

 चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस को जांच में पता की घर की बेटी की एक लड़के से फोन पर रोज घंटों बात होती है। इस पर पुलिस को शक हुआ। उसने लड़की को अलेगे बुलाकर पूछताछ की। लड़के के बारे में पूछा। क्या बात होती है इसकी भी जानकारी ली। इस पर नाबालिग ने गहने देने की बात बता दी। उसने गहने और रुपए अपने बॉयफ्रेंड को देना बताया। उसका बॉयफ्रेंड नाबालिग है और उसी गांव में रहता है। जो उसके साथ पढ़ता है। पुलिस ने नाबालिग को संरक्षण में लेकर उससे गहने और नकद बरामद कर लिए हैं।

 नाबालिग की मां का कहना है कि तीन बेटियों में दो बेटियों की शादी हो चुकी है। 17 साल की नाबालिग बेटी की शादी के लिए थोड़ा-थोड़ा कर गहने बनवाकर रखे थे। चोरी न हो जाए इस डर से घर में गड्‌ढा खोद रखे थे, लेकिन वहां से भी चोरी हो गए।

सेंदड़ा थानाप्रभारी मनोज सामरिया ने बताया कि घर में गहने कहां गड्‌ढा खोदकर छिपा रखे हैं, इसकी जानकारी नाबालिग की मां और उसकी तीनों बेटियों को ही था। नाबालिग के पिता और भाई को इसकी जानकारी नहीं थी। जब गहने गायब हुए तो मां ने तीनों बेटियों से पूछताछ की। नाबालिग से भी पूछताछ की, लेकिन वह इनकार करती रही। आखिर उन्हें थाने में रिपोर्ट देनी पड़ी। पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो नाबालिग ने गहने अपने बॉयफ्रेंड को देना स्वीकार किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.