ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की स्थिति गंभीर वाराणसी रेफर न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान

 

दुर्गावती (कैमूर)जिला के स्थानीय थाना दुर्गावती क्षेत्र के धनेछा गांव के समीप राष्ट्रीय नेशनल हाईवे 2 पर एक बाइक सवार व्यक्ति को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में घायल व्यक्ति का नाम हरिशंकर तिवारी उम्र 60 वर्ष पिता भानु प्रताप तिवारी उत्तर प्रदेश के थाना सकलडीहा जिला चंदौली के निवासी बताया जाते है। मिली जानकारी के अनुसार हरिशंकर तिवारी एनएच दो के रास्ते से उत्तर प्रदेश की तरफ अपने गांव सकलडीहा जा रहा थे ।तभी धनेछा के समीप ट्रक ने टक्कर मारते हुए निकल गयी। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली घटनास्थल पर पहुंच गई। तथा एनएचआई विभाग की एंबुलेंस की मदद से घायल को दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। इस घटना के संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी डॉक्टर निकाइल अंसारी ने बताया की सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था ।जिनको प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हम लोगों के द्वारा ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। घायल व्यक्ति के दोनों पैर में काफी चोटें आई है। जिसका बेहतर इलाज दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर करने की व्यवस्था नहीं है। वैसे देखा जाए तो राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तर प्रदेश बिहार बॉर्डर से आने वाले कई क्षेत्रीय रोडो से जुड़ी है और अक्सर दुर्घटनाएं और मौत नेशनल हाईवे पर हुआ करता है। ऐसी स्थिति में दुर्गावती में एक बेहतर ट्रामा सेंटर की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे घायलों का प्राथमिक इलाज के साथ-साथ बेहतर इलाज भी हो सके। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का काफी खून निकल जाने के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर जाने से पहले कई लोग मौत के मुंह में समा गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.