एक बार फ़िर दिखें सुर्ख़ियों में चौकी प्रभारी

 

रायबरेली . परशदेपुर ज्ञान भारती इंटर कॉलेज परशदेपुर में चौकी इंचार्ज एवं उनकी टीम के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर बच्चों के शैक्षिक एवं बौद्धिक विकास साथ ही साथ व्यक्तित्व विकास आदि के बारे में जागरूक किया। 1 घंटे की इस चर्चा में बच्चों ने ध्यान पूर्वक पूरी वार्ता को सुना समझा एवं जिज्ञासु होकर सवाल भी पूछा साथ ही पुलिस कार्यशैली के बारे मे बताते हुए आप सब की सेवा में यूपी डायल .112 हर .समय .मौजूद रहती है तथा । किसी . तरह की .परेशानी होने आप .1076 पर .भी फोन .कर पुलिस की सहायता। प्राप्त कर सकते है वही चौकी प्रभारी . पंकज राज शरद ने बच्चों को उनके शैक्षिक विकास के बारे में समझाते हुए .उन्हें जीवन में लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने एवं पढ़ाई से हटकर भी अपनी योग्यता को अवसर देने की बात कही है वही पुलिस विभाग की कार्यशैली एवं पुलिस के द्वारा दी गई इन जानकारी से सभी छात्र छात्राएं . सभी उत्साहित दिखे वहीं .चौकी इंचार्ज ने भारत की महान विभूतियों के जीवन परिचय के आधार पर छोटे-छोटे कथा कहानी के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया एवं राष्ट्र विकास एवं समाज विकास में उनकी भूमिका के महत्व को बताया। वहीं स्कूली छात्र .छात्राओं व प्रधानाध्यापक ने चौकी प्रभारी का जोरदार स्वागत किया बल्कि यही नहीं .एसआई पंकज राज शरद .अपनी ड्यूटी के प्रति 24 घंटे रहकर बढ़ी ही ईमान दारी .से .अपनी ड्यूटी को . निभाते दिखाई .देते है .जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक सो क्ष्लोक कुमार ने एसआई .पंकज .राज शरद को चौकी .प्रभारी बनाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.