न्यूज वाणी इटावा जनपद में महिला/बालिका संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जय प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा तथा क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना बलरई पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका का अपहरण करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार । घटना का संक्षिप्त विवरण थाना बलरई पर अपहृर्ता नाबालिग बालिका की मॉ द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 30.10.2021 की सुबह उसकी पुत्री को संजीव पुत्र रघुवीर सिहं निवासी अज्ञात बहला- फुसला कर ले गया है । जो अपने साथ 20,000 /- नगद व लगभग 1.5 लाख रुपये के जेवर लेकर गयी है । तहरीरी के आधार पर थाना बलरई पर मु0अ0स0 93/21 धारा 363 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त प्रकरण के संबंध में उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में अपहृर्ता की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना बलरई से पुलिस टीम का गठन किया गया । गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण पुलिस टीम द्वारा अपहृर्ता नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया तथा माननीय न्यायालय में 164 सीआरपीसी के बयानों के आधार पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0 93/21 धारा 363 भादवि में धारा 366 भादवि की बढोत्तरी की गयी तथा बयानों के आधार पर अपहरणकर्ता अभियुक्त संजीव पुत्र रघुवीर सिहं निवासी अज्ञात को आज दिनांक 11.11.2021 को मुखबिर की सूचना के आधार पर जसवंतनगर –इटावा तिराहे से गिरफ्तार किया गयागिरफ्तार अभियुक्त 1. संजीव पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम पटेल नगर थाना सिविल लाइन जनपद इटावा।
पंजीकृत अभियोग में 1. मु0अ0स0 93/21 धारा 363,366 भादवि थाना बलरई । पुलिस टीम उ0नि0 श्री विवेक चौधरी थानाध्यक्ष बलरई, उ0नि0 श्री सनत कुमार ,का0 अकुंल कुमार