उदय गामी सूर्य के अर्क देने के बाद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ छठ का व्रत न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान

 

दुर्गावती (कैमूर) प्रखंड के अंतर्गत आस्था का पर्व छठ पूरे प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया बृहस्पतिवार को उदय मान सूर्य को अर्ध देने के बाद शांतिपूर्ण ढंग से छठ महापर्व संपन्न हो गया बता दें कि इस छठ में चार दिवसीय बुधवार की शाम को डूबते सूर्य को और बृहस्पतिवार को उगते सूर्य की अर्ध देने के बाद संपन्न हो गया इस व्रत में महिलाएं 36 घंटे का उपवास कर सूर्य को अर्ध देकर समापन करते हैं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शांतिपूर्वक संपन्न हो गया इस दौरान दुर्गावती के अंतर्गत दुर्गावती, चेहरिया बाजार, नुवाव बाजार, कल्याणपुर जनार्दन पुर, कोटसा, करमनासा, खजुरा बाजार,सहित अन्य जगहों पर सूर्य उपासना का महापर्व छठ उत्साह के साथ मनाया गया ,क्षेत्र के सभी नदी घाटों के अलावे तालाबों में भी छठ व्रतियों ने पूजा अर्चना कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना कि.बुधवार की शाम आस्ताचल भगवान भाष्कर को निर्जला व्रत रखकर महिलाओं ने अर्ध्य दिया.तथा गुरुवार के प्रातः पोखरा तालाब एवं नदी घाटों पर पहुंचकर पानी में खड़े होकर उदयगामी सूर्य को अर्ध्य देकर उपसाना की,इस क्रम में छठ गीतों से वातावरण भक्तिमय बना रहा व्रती महिलाएं छठ मैया के गीत गाते हुए सुबह नदी व पोखरा घाटों पर पहुंची और पानी में खड़ी हो गई जैसे ही सूर्य भगवान उदयीमान हुए महिलाओं ने भगवान भास्कर को अर्ध्य दी और छठ मैया दीप जलाकर पूजा किया , सुरक्षा के दृष्टिकोण से घाटों पर जगह जगह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे जहां पानी ज्यादा होने की शंका थी वहां गोताखोरों की व्यवस्था की गई थी ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.