आपको बता दे कि राज्य सरकार मार्च 2022 तक एक किलो आयोडाइज्ड नमक, एक किलो साबुत चना व एक लीटर सरसों का तेल/ रिफाइण्ड ऑयल प्रति कार्ड दिया जाएगा। इसकी सप्लाई नैफेड को सौंपी गई है। खाद्य व रसद विभाग के आयुक्त विनोद कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। इस फैसले से 15 करोड़ लोग लाभांवित होंगे।
आदेश के मुताबिक, नैफेड इन सामानों को निश्चित मात्रा में एक किलो/लीटर के पैकेट में देगा। नैफेड सभी वस्तुओं की सप्लाई ब्लॉक स्तरीय गोदामों तक करेगा। वस्तुओं के वितरण के लिए जिलाधिकारी नोडल अधिकारी की नियुक्ति करेंगे। नैफेड द्वारा सप्लाई की जाने वाली सामग्री के मिलिंग चार्ज, पैकिंग व हैण्डलिंग समेत परिवहन का खर्च भी राज्य सरकार उठाएगी।
पात्र गृहस्थी में दो रुपए प्रति किलो गेहूं व तीन रुपए प्रति किलो चावल है और कार्डधारक को प्रति यूनिट पांच किलो राशन (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) मिलता है। इसी तरह अंत्योदय कार्ड धारक को एक मुश्त 35 किलो ( 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल ) मिलते हैं। लेकिन अब ये मार्च 2022 तक निशुल्क दिया जाएगा।