एसएसपी ने शुक्रवार की परेड की सलामी ली एवं डायल 112 दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का किया गया निरीक्षण।* *व्यूरो संजीव शर्मा*
न्यूज बाणी इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जयप्रकाश सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई, परेड एवं डायल 112 दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का किया गया निरीक्षण।
शुक्रवार की परेड के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जयप्रकाश सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर परेड की सलामी ली गई सलामी ग्रहण करने के उपरांत महोदय द्वारा पुलिस बल को दौड़ कराई गई एवं टोली बार परेड ड्रिल का निरीक्षण करते हुए ड्रिल के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई एवं आरक्षियों को असलहा संबंधी संपूर्ण जानकारी देने के बारे में आवश्यक पूछताछ की गई तत्पश्चात यूपी 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर संबंधित को पीआरवी के मानक के अनुसार समस्त आवश्यक उपकरणों को अपने पास रखने व उनके सुव्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देशित किया गया साथ ही आगामी चुनाव पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ड्रोन के माध्यम से असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखकर कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए ड्रोन के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित अतिथि गृह, गैस गोदाम, परिवहन शाखा, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, स्टोर रूम एवं पुलिस लाइन में आवासों का निरीक्षण कर संबंधित को साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया।