खागा में अवैध नर्सिंग होम का कहर_ अवधेश कुमार

 

खागा नगर में इस समय बिना डिग्री के संचालित हो रहे करीब आधा दर्जन अवैध नर्सिंग होम आए दिन कोई न कोई घटना घटित होती है जिसका कारण है आन ट्रेन व बिना डिग्री के डॉक्टर आपको बता दें कि खागा तहसील क्षेत्र के अधिकतर ग्रामवासी अपने नजदीकी कस्बा खागा किशनपुर में ही इलाज कराते हैं इलाज के दौरान मरीजों से ठेका लेकर इलाज किया जाता हैठेके में यह भी मरीजों से साइन करा लिया जाता है कि आपका मरीज ठीक हो या ना हो इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है जिसका जीता जागरण आज एक मामला खागा कस्बे के आदर्श नर्सिंग होम का हैजब तक मरीज में जान बची रही तब तक नर्सिंग होम के डॉक्टर अवैध वसूली करते रहे जैसे ही उनके बस में ना हुआ तो उन्होंने कहा इसको आप इलाहाबाद दिखा लीजिए खागा के माझी दयाल की अनार मजरे चक कटोघन गांव निवासी शकुंतला देवी पत्नी करण सिंह की मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में हाहाकार मच गया पारिवारिक जनों ने हॉस्पिटल कर्मियों के गोलमोल के बाद अचानक से बिना पोस्टमार्टम करवाए ही डेड बॉडी को घर ले चले गए वहीं परिजनों की बात करें तो घटना की सूचना पाते ही उनके होश हवास उड़ गए थे वहीं उनके साथ आए हुए पारिवारिक जनों ने दबी जुबान पर मृत्यु का कारण कुछ संदिग्ध बता रहे थे वहीं कुछ तो गलत इलाज से मृत्यु होने केकारण बता रहे थे जबकि पारिवारिक जनों का साफ कहना है कि हल्की फुल्की बीमारी पर लेकर हम अस्पताल में सुबह ही भर्ती कर आए थे जो दोपहर तक ठीक बोलती थी बातें करती थी दोपहर बाद से अचानक हालत बिगड़ी और इलाज भी चलते-चलते अचानक से लगभग 3:30 व 4:00 हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.