राजापुर माफी सभागार दो दिवसीय स्कूल रेडिनेश प्रोग्राम का आयोजन किया_ फरहान सिद्दीकी

 

सलोन रायबरेली ब्लॉक संसाधन केंद्र राजापुर माफी के प्रशिक्षण सभागार में दो दिवसीय स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रजापति की अध्यक्षता में आरंभ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सलोन शिखा संखवार जी थी। प्रशिक्षण दो कक्षा कक्षों में 80 प्रतिभागियों के बीच संचालित है प्रशिक्षक अमरदीप मौर्य, गौरव शर्मा, विकास पाल ,ज्योति सोनी ,विवेक मिश्र, शिखा सिंह, त्रिलोक कुमार ने दो दिवसीय प्रशिक्षण के आरंभ में विद्यालय पूर्व की तैयारी ,परिचय आइस ब्रेकिंग गतिविधि ,विद्यालय की तैयारी का व्यापक संदर्भ, परिचय एवं महत्व ,स्वास्थ्य और कुशलता का बढ़ावा देना ,प्रारंभिक भाषा हेतु गणित विषय प्रश्न उत्तर, खेल, क्विज ,विद्यालय का आंगनबाड़ी से जुड़ाव आदि पर चर्चा की इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रजापति ने प्रशिक्षण से संबंधित दिशा निर्देश देते हुए विद्यालय पटल पर शत प्रतिशत लागू करने का आह्वान किया उप जिलाधिकारी शिखा संखवार जी ने अपने उद्बोधन में कहा आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत असफलता नामक बीमारी को मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है। विद्यालय में बच्चों को अच्छी शिक्षा देना हम सबका दायित्व बनता है ।हमें चाहिए कि हम विद्यालय में बच्चों के साथ मेहनत और लगन से शिक्षण कार्य करें इस अवसर पर एकता श्रीवास्तव बलवंत सिंह ,मान सिंह यादव, संतराम ,पुनीत पांडे,कहकशा अंजुम ,संदीप सिंह ,तुलसीराम ,आशुतोष मौर्य ए .आर .पी मौजूद रहे संचालन शिक्षक मीडिया मोहम्मद इस्माइल खान ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.