*कौशाम्बी*भाजपा नेता इंजीनियर योगेश कुमार मौर्या ने सिराथू विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी जिसमें ग्रामीणों ने जल निकासी के लिये नाली, कच्चे रास्तों पर इंटरलॉकिंग लाने व पेयजल से संबंधित सुविधाएं दिये जाने की मांग की समस्या के निराकरण का आश्वासन देते हुए उन्होंने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे जानकारी दी। गुरुवार को भाजपा नेता योगेश मौर्य ने सिराथू मंडल के जगन्नाथपुर , हिसामबाद, जेहिदपुर, रामसहाय पुर आदि गावों मे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर लोगों की जन समस्याएं सुनी और उनके निराकरण कराये जाने के लिए आश्वासन दिया। सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि जर्जर कच्चे घरों में रहने वाले पात्रों का चयन कर प्रधानमंत्री योजना तहत गरीबों को पक्की छत मुहैया कराई जा रही है। करोना काल मे आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को निशुल्क गेहूं चावल के साथ सरकार ने अब सरसों का तेल नमक चीनी भी वितरित की जायेगी जिसका लाभ अंतोदय व पात्र गृहस्थी के सभी कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा किसानों के लिए सम्मान निधि के तहत साल भर में साल में खेती के लिये छ हजार की रकम उनके बैक खाते में भेजी जा रही है। प्रदेश में भाजपा सरकार के साढे चार साल के कार्यकाल में सडक , रेलवे ओवरब्रिज, गंगा, यमुना नदियों मे लोगों को आवागमन की सुविधा के लिए सेतु का निर्माण कराया गया है। गांवों को शहरों की तरह विकसित करने के लिए लाखों रुपए की धनराशि देकर पेयजल, नाली, इंटरलॉकिंग, खड़ंजा सहित अन्य विकास के कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। इस मौके पर सिराथू ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लव-कुश मौर्य जिला पंचायत सदस्य तुफान सिंह यादव, जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा शिव प्रताप मौर्य उर्फ रिंकू, जिला मंत्री जगदीश सरोज, सुनील साहू, दुर्गा प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।