यूपी के वाराणसी में पुलिस ने नाबालिग अनिल कुमार (17 वर्ष) की हत्या में आरोपी महिला को शुक्रवार को पिंडरा बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक महिला ने अपने नाबालिग प्रेमी अनिल की पत्थर से सिर पर वारकर हत्या कर दी थी जिसका शव पांच दिन पूर्व जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास बरामद हुआ था। प्रेमी अनिल को दो बच्चों की मां आरोपी महिला अपने साथ रखने के लिए एक माह पूर्व घर से भगा ले गई थी। अनिल ने जब घर जाने की जिद की तो रेलवे ट्रैक से पैदल लौटते समय पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी थी।
फूलपुर थाना अंतर्गत कहरका निवासी अनिल कुमार का सात नवंबर की रात दस बजे जगदीशपुर रेलवे ट्रैक पर रक्त रंजित शव बरामद हुआ था। इस पर अनिल के पिता वंशराज ने गांव की रहने वाली महिला आशा देवी के खिलाफ हत्या सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था। पिता वंशराज का आरोप था कि एक माह पूर्व से ही अनिल को बहला फुसलाकर आशा देवी अपने साथ भगा ले गई थी।
फूलपुर थानाध्यक्ष मुन्ना राम घोसिया के अनुसार गिरफ्तार महिला दो बच्चों की मां है और अनिल के साथ उसका संबंध था। तफ्तीश में सामने आया कि घर से भगा ले जाने के बाद वह छिपकर रहती थी। पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि सात नवंबर की शाम अपने परिचित बड़ागांव थाना के अहरकपुर निवासी राजकुमार वनवासी के घर पहुंची, लेकिन किसी ने आश्रय नहीं दिया और भगा दिया। इसके बाद रेलवे ट्रैक पकड़ते हुए अनिल के साथ आगे बढ़ने लगी। अनिल बार-बार घर जाने की जिद कर रहा था, इसी बीच उसे अचेत करने के लिए रेलवे ट्रैक किनारे पत्थर से उसके सिर के पीछे वार कर दिया। जब वह लहूलुहान हुआ तो ट्रैक पर छोड़कर भाग निकली।