खागा, फतेहपुर। न्यूज वाणी एससी/एसटी एक्ट संशोधन विधेयक के विरोध में मॉडल बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकरी को सौंप कर विधेयक को रद्द किये जाने की मांग किया।
गुरूवार को मॉडल बार एसोसिएशन के बैनर तले अध्यक्ष केशचंद्र मिश्रा एडोवोकेट की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने खागा तहसील स्थित उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एससी/एसटी एक्ट के विरोध में जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर विधेयक को रद्द किए जाने की मांग किया। अध्यक्ष केशचंद्र मिश्रा ने कहाकि एससी/एसटी एक्ट के दुरुयोग पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आदेश दिए गया कि सक्षम अधिकारी द्वारा जांच कराए जाने के बिना आरोपी की गिरफ्तारी नही कराई जायेगी परन्तु केंद्र सरकार द्वारा दबाव में आकर उक्त आदेश को रद्द कर प्रावधानों में तुरन्त गिरफ्तारी का कानून लागू कर दिया गया जो समानता के कानून के विरुद्ध है और इससे जातीय संघर्ष बढ़ाने वाला बताते हुए इस कानून को रद्द किए जाने की मांग किया। इस मौके राम चन्द्र श्रीवास्तव, मो यूनुस सिद्दीकी, गोविन्द नारायण त्रिपाठी, महजाब, आशीष दीक्षित, जय प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।