फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर प्रवर्तकता कार्यक्रम के तहत बच्चों की देखरेख के लिए जिले मे चार सदस्यीय बाल कल्याण समिति का गठन किया गया है। जो कार्यक्रम के तहत बच्चों की देखरेख करने का काम करेगी। साथ ही बच्चों के परिवार को 2 हजार रूपये प्रति माह प्रति बच्चा सहायता राशि दी जायेगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जिला बाल संरक्षण के माध्यम से समेकित बाल संरक्षण योजना के अन्र्तगत दो तरह के कार्यक्रम प्रवर्तकता कार्यक्रम तथा पालन पोषण देखभाल कार्यक्रम का क्रियान्वयन, बाल कल्याण हेतु जिले के सभी विकास खण्डों में किया जाना प्रस्तावित है। प्रर्वतकता कार्यक्रम के तहत बच्चों की देखरेख के लिए परिवार को 2000 रूपये प्रति बच्चा प्रति माह के तहत एक परिवार के अधिकतम दो बच्चों को तीन वर्ष तक की वित्तीय सहायता दी जायेगी। उन्होने बताया कि ऐसे बच्चे जो पूरी तरह से बेसहारा है उनकी देखभाल का उत्तरदायित्व ग्रहण करने के इच्छुक परिवार को 3000 रूपये प्रति माह बच्चे के पालन पोषण हेतु वित्तीय सहायता देने का प्रावधान है। उन्होनें बताया कि किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 के उपबन्धों के अधीन बाल कल्याण समिति का गठन जिले मे किया गया है। उन्होनें बताया कि समिति में श्रीमती उमा यादव अध्यक्ष, उदयराज सिंह, एस नसीमुल हसन, श्रीमती पुष्पा देवी को सदस्य बनाया गया है। उन्होनें बताया कि समाज द्वारा शोषित व उपेक्षित किये गये बच्चों/किशोरों को संरक्षित करने के लिए बाल कल्याण समिति से सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बाल कल्याण समिति द्वारा अनाथ/लावारिस बच्चों के भविष्य को ध्यान रखकर इच्छुक परिवारों को प्रार्थना पत्र विचार कर बच्चों के लिए अभिभावक की जिम्मेदारी उठाने वाले व्यक्तियों का बयान कर बच्चों को सुपुर्द करने का कार्य करती है।
Prev Post