सांसद, विधायक व प्रधान पर लगाया अपहरण का आरोप

हरदोई। न्यूज वाणी टड़ियावां थानाक्षेत्र में एक युवक ने स्थानीय विधायक, सांसद व ग्राम प्रधान पर अपने पिता का अपहरण करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने घटनाक्रम की शिकायत डीआईजी से कर न्याय की गुहार लगाई है। उधर इस मामले में सांसद का कहना है कि वह आज दिल्ली में हैं। शिकायतकर्ता का आरोप झूठ एवं निराधार है। जबकि विधायक ने फोन नही रिसीव किया। बाद में उन्होंने फोन कर बताया कि वह 02 दिन से लखनऊ में विधायक निवास में हैं। ये आरोप बेबुनियाद हैं।थानाक्षेत्र टड़ियावां के गांव चिन्तापुरवा मजरा भडायल निवासी राघवेंद्र पुत्र सियाराम ने डीआईजी को प्रेषित पत्र में कहा है कि इसी ग्राम सभा के मजरा पुष्पताली निवासी राजेश पुत्र अहिलू जंगल ढाक की सरकारी भूमि को कब्जा करना चाहता था, जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम करा लिया है। जिसका वाद दायर किया गया, जो कि विचाराधीन है। विपक्षी की राजनैतिक पहुंच अच्छी है। स्थानीय सांसद व विधायक का संरक्षण प्राप्त होने की वजह से उसने उक्त विवादित भूमि पर निर्माण शुरू करा दिया। इसकी शिकायत बीते 04 सितम्बर को एसडीएम सदर से की गई थी। आज राजस्व टीम गांव तो पहुंची पर निर्माण रुकवाने की जहमत नही उठाई। राजस्व व पुलिस टीम की मौजूदगी में न्यायालय के आदेशों की अवहेलना होती रही। आरोप है कि जब इसका विरोध पीड़ित के पिता सियाराम ने किया तो मौके पर मौजूद सांसद अंशुल वर्मा, विधायक श्यामप्रकाश व प्रधान रवि प्रकाश ने उसे मारा पीटा और गाड़ी में डाल ले गए। इस तरहं उसके पिता का अपहरण कर लिया गया। अभी तक कुछ नही पता चला कि पिता जीवित हैं या मृत। पीड़ित ने डीआईजी परिक्षेत्र लखनऊ को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में सांसद अंशुल वर्मा का कहना है कि ये आरोप झूठे एवं निराधार हैं। आज वह दिल्ली में हैं जिसके कई पुख्ता प्रमाण हैं। शिकायतकर्ता द्वारा यदि इस मामले में उनका नाम फर्जी रूप से शामिल किया गया है तो वह विधिक कार्यवाही करने के लिए बाध्य होंगे।
विधायक श्यामप्रकाश ने फोन कर बताया कि वह 02 दिन से लखनऊ में दारुलशफा विधायक निवास में हैं। ऐसे में हरदोई आकर किसी का अपहरण कर लेने का आरोप बेबुनियाद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.