संकल्प पत्र भरवा छात्र-छात्राओं को सपा सरकार की गिनायी उपलब्धि

फतेहपुर। न्यूज वाणी समाजवादी छात्र जागरूकता सप्ताह के तीसरे दिन रानी चन्द्र प्रभा महाविद्यालय मे कैम्प लगाकर संकल्प पत्र भरवाने के साथ सदस्य बनाया गया। साथ ही पार्टी की नीतियों एवं पूर्व मे अखिलेश सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं की जानकारी दी गयी।
शुक्रवार को खागा तहसील के नगर स्थित रानी चन्द्र प्रभा महाविद्यालय के बाहर समाजवादी छात्र जागरूकता सप्ताह के तहत तीसरे दिन छात्र छात्राओं से संकल्प पत्र भरवाये गये। छात्र जागरूकता सप्ताह का आयोजन सपानेता परवेज आलम के नेतृत्व मे किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे छात्रसभा के प्रदेश सचिव एवं कार्यक्रम प्रभारी ओम नारायण त्रिपाठी मौजूद रहे। प्रभारी श्री त्रिपाठी की मौजूदगी मे महाविद्यालय के बाहर छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमे एक सैकड़ा से अधिक छात्र छात्राओं ने सपा की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही तीन सैकड़ा से अधिक छात्र छात्राओं ने संकल्प पत्र भरकर अपने सुझाव दिये। जागरूकता सप्ताह के प्रभारी ओम नारायण त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी की नीतियों और पूर्व मे चलायी गयी योजनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। वहीं सपानेता परवेज आलम ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव मे छात्र और नवजवान मिलकर सपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर जनता से झूंठे वादे करने वाली भाजपा को सत्ता से बेदखल करना होगा। इस मौके पर छात्रसभा जिलाध्यक्ष सउद अहमद, नगर अध्यक्ष शिवसिंह यादव, सुरेश शुक्ला, दिनेश यादव, सनत दीपू, फैजान अली, जनमेजय सिंह, विकास त्रिपाठी, धनिब वर्मा, सैफ मलिक, कुंवर, आंसू यादव, शनि कुमार, जावेद राईन, कलीम शेख, राजू राईन, अरविन्द सिंह पाल आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.