निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे 535 मरीजों का किया गया परीक्षण

फतेहपुर। न्यूज वाणी आयुष विभाग के तत्वाधान मे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मरीजों का परीक्षण कर निःशुल्क औषधियां वितरित की गयी। साथ ही बीमारियांे से बचने के लिए जागरूक भी किया गया।
शुक्रवार को श्री बिहारी जी मोटेश्वर महादेव मंदिर मे आयुष विभाग के तत्वाधान मे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह व आयुर्वैदिक यूनानी चिकित्साधिकारी डा0 सुधीर रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित व डा0 हनीमैन, भगवान धन्वन्तरि के चित्र पर माल्र्यापण कर किया गया। इस दौरान तीनों पद्धतियों के आयुर्वेदिक चिकित्सक उपस्थित रहे। शिविर मे अर्थराइटिस, स्पान्डीलाइटिस, बुखार, जाइन्डिस, अस्थमा, मष्तिष्क ज्वर, वात रोग, गुर्दे की पथरी, पेचिश, कोलाइटिस जैसे अनेक रोगों का परीक्षण कर औषधियां वितरित की गई। लगभग 535 मरीजांे का परीक्षण कर निःशुल्क औषधियां वितरित की गई। शिविर मे प्रमुख सहयोगी के रूप मे होम्योपैथिक स्टोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा0 अनुराग श्रीवास्तव, श्री मोटे महादेव विकास समिति के अध्यक्ष विमलकान्त त्रिपाठी, आचार्य रविशंकर मिश्र, डा0 श्याम बिहारी श्रीवास्तव, विपिन बिहारी शरन जी उपस्थित रहे। शिविर की एक प्रमुख विशेषता यह भी रही कि योगाचार्य उपस्थित रहे जिन्होनें योग शिक्षा भी मरीजों को दिया जिससे वह स्वस्थ रह सके। होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों मे प्रमुख रूप से डा0 विजय वर्मा, कौस्तुभ मणि मिश्रा, आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों मे डा0 एसपी सिंह, डा0 सुषमा चन्देल, डा0 पूजा, डा0 विनोद कुमार व यूनानी चिकित्साधिकारी मे डा0 पंकज कुमार, डा0 अजय कुमार व फार्मासिस्टों मे सुशील कुमार, नारायन बक्श सिंह, वीरेन्द्र कुमार वर्मा, जवाहर प्रसाद सिंह, राजकुमार सिंह, दिनेश कुमार दुबे आदि लोगों ने अपनी सेवायें देकर सभी को संतुष्ट किया। सभी स्थानीय निवासियों ने सभी चिकित्साधिकारियों व फार्मासिस्टों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.