पार्षद जयंती को लेकर वैश्य एकता परिषद ने की बैठक

फतेहपुर। न्यूज वाणी झंडा गीत के रचियता पदमश्री श्यामलाल गुप्त पार्षदजी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर बैठक कर पदाधिकारियों को सौंपी गयी व्यवस्थायें। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक कैम्प कार्यालय पीलू तले चैराहे पर सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए युवा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल ने कहा कि 9 सितम्बर को पार्षद जयन्ती के अवसर पर  परिषद द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। पार्षदजी एक महान स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ एक बड़े कवि व लेखक भी थे। उनके जन्म दिवस को यादगार बनाने के उद्देश्य से परिषद द्वारा कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन पार्षद चैक सिविल लाइन में आयोजित किया गया है। अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश महासचिव विनोद कुमार गुप्त ने कहा कि 9 सितम्बर को पार्षद जयन्ती के अवसर पर परिषद द्वारा जिला कारागार में प्रातः 11 बजे कारागर में निरूद्ध 20 वर्ष से कम आयु के बच्चे व बच्चियों को पठन पाठन से सम्बन्धित वस्तुयें तथा क्रीड़ा सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी तथा मिष्ठान वितरण किया जायेगा। इसके उपरान्त गोष्ठी भी आयोजित की जायेगी, जिसमें पार्षदजी के जीवन चरित्र के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी। संचालन करते हुए परिषद के व्यापार प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष अमित शरन बाॅबी ने कहा कि पार्षदजी की मूर्ति स्थल पार्षद चैक में सांय 7 बजे से कवि सम्मेलन प्रारम्भ होगा। जिसमें प्रदेश के नामी कवि सम्मलित हांेगे। कार्यक्रम में सदर विधायक विक्रम सिंह व अयाह शाह विधायक विकास गुप्त का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। बैठक में प्रमुख रूप से वेद प्रकाश गुप्त, रामप्रकाश गुप्त, चन्द्रशेखर सोनी, आशीष अग्रहरि, अमित शरन बाॅबी, संजय गुप्त, सन्तोष गुप्त, अरूण जायसवाल, मनोज सोनी, दिलीप मोदनवाल, अनीत अग्रहरि आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.