फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शहर के चैक स्थित संघ कार्यालय मे जिला समीक्षा योजना बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे प्रदेश सहमंत्री प्रदेश सहमंत्री अभिषेक बाथम मुख्य वक्ता के रूप मे रहे। बैठक मे विगत एक वर्ष के कार्यक्रमों की समीक्षा ली गयी तथा अग्रिम कार्यक्रमों की भी रूपरेखा तय की गयी। बैठक मे बताया गया कि विगत एक वर्ष मे जनपद मे पचास हजार नये विद्यार्थियों से सम्पर्क किया गया। साथ ही आग्र के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि गंगा सफाई अभियान, विद्यालयों मे विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगितायें आयोजित कराना। जनपद के 1481 ग्रामों का सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम के तहत ग्रामीण दर्शन कार्यक्रम, प्रान्तीय अभ्यास वर्ग, परिषद के राष्ट्रीय कार्यक्रम समेत अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी। बैठक मे एसएफडी आयाम के जिला संयोजक विवेक मिश्रा को सामाजिक अनुभूति का कार्यक्रम संयोजक मनोनीत किया गया। बैठक मे बताया गया कि सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम मे ग्रामीण परिवेश का जमीनी स्तर पर सात दिन रूक कर के 100 कार्यकर्ता घर से बाहर रहेगें तथा ग्रामीण जनता की समस्याओं एवं उनके रहन सहन के स्तर को भी बारीकी के साथ समझ कर सरकार के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत कर बदलाव की मांग करेगे। समीक्षा योजना बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रसून तिवारी, संतू तिवारी, सत्यांशु सिंह, विभाग संयोजक शुभम त्रिपाठी, जिला संयोजक लवकुश मौर्य, एसएफडी जिला संयोजक विवेक मिश्र, केतू दीक्षित, शिवम गुप्ता, शीबू, निखिल सोनकर, आशीष इंद्रसेन, अमन विश्वकर्मा, विकास पाण्डेय, उत्कर्ष श्रीवास्तव, समीर सोनी, जीशान नकवी आदि मौजूद रहे।