फतेहपुर। न्यूज वाणी पैसे पेड़ पर तो नही उगते लेकिन पैसो की बरसात अवश्य हो सकती है ऐसा मामला शहर के कचहरी रोड सिविल लाइन स्थित इंडिकेश के एटीएम में देखने को मिला जहाँ उपभोक्ताओं को तयशुदा अमाउन्ट को भरने के पश्चात निर्धारिक्त रकम से पांच गुना तक रकम निकलने लगी और लोगो को यह जानकर हैरत हुई की खाते से धनराशि ठीक वही कटी जो उन्होंने पैसे निकालने से पहले एटीएम में भरी थी। बताते चले की शहर में निजी कम्पनी इंडिकैश के कई एटीएम कार्य कर रहे है जोकि पेटीएम बैंक के अधीन बताए जाते है जिसका संचालन करने का कार्य टाटा कम्पनी द्वारा किया जाता है शुक्रवार की सुबह से ही अचानक एटीएम से पांच गुना धनराशि निकलने लगी जिसकी खबर लोगो में जंगल की आग की तरह फैल गयी । देखते ही देखते एटीएम के बाहर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गयी और नगदी निकासी पर जुट गई एटीएम में गार्ड न होने के कारण निकासी नही रोकी जा सकी और पैसे समाप्त होने के बाद ही मशीन ने पैसे निकालने बन्द कर दिए इतना होने तक इसकी सूचना न तो पेटीएम बैंक को हुई और न ही एटीएम संचालन करने वाली कंपनी को। कुछ लोगो ने इंडिकैश कम्पनी के कस्टमर केयर से सम्पर्क कर उन्हें मामला बताना चाहा परन्तु तकनीकी समस्या के चलते काल सम्भव न हो सकी और लोग बड़ी संख्या में एटीएम आते रहे और पाँच गुना पैसा निकालते रहे। एटीएम लूटता रहा पेटीएम बैंक और इंडिकैश कम्पनी घटना से अंजान बनी रही एटीएम पूरी तरह खाली होने के बाद ही धन निकासी बन्द हो सकी। इस बाबत जानकारी करने पर इंडिकैश कम्पनी के कस्टमर केयर ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इन्कार करते हुए मामले की जांच कराए जाने की बात कही। इस तरह की घटनाएं कैशलेश इकोनामी और डिजिटल इण्डिया के लिए एक झटका है और ऐसी घटनाओं के लिए आखिर जिम्मेदारी कौन लेगा। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावत्ति रोकने के लिए कारगर कदम उठाये जाने की जरूरत है।