गोपनीय तरीके से विहिम के जिलाध्यक्ष के निर्देश पर गौशाला निरीक्षण का चलाया जायेगा अभियान – *ब्यूरो मुन्ना बक्श*

 

बाँदा, विश्वहिन्दू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने एक प्रेस-नोट जारी कर अवगत कराया कि मैं जिलाध्यक्ष स्तर से जनपद के चारों तहसीलों में संचालित स्थाई एवं अस्थाई गौशालाओं में अनियमितताओं की शिकायतें मेरे संज्ञान में आयी हैं। अतः अनियमितताओं की गुप्त रूप से जाॅच हेतु दो-दो एक सदस्य व एक पदाधिकारी में दोनों जिनका नाम व पद मीडिया से गुप्त रखा जायेगा। दो सदस्यीय टीम प्रत्येक गौशाला में जाकर ग्र्रामीणों से व स्वयं का परिचय न बताते हुये अलग-अलग तहसील वाइज़ रिपेार्ट गौरक्षा समिति को सौपेगे फिर सम्पूर्ण जनपद की रिपोर्ट बनाकर प्रशासन व शासन को सौपेगे।उल्लेखनीय है, कि पशुओं की व्यवस्था अनियतिताओं की भेंट चढ़ गयीं व फर्जी बिल बाउचर पयार खिलाकर भूखे का भुगतान जैसी शिकायतें मिली हैं। इसलिए समिति को यह कठोर व गोपनीय तरीके से जाॅच कराने का निर्णय लिया गया है। अभी कुछ माह पूर्व जिला प्रशासन ने प्रभारियों को मवेशियों को ठण्ड से बचाने के लिए जरूरी इन्तजाम कराने को कहा व गौशाला में मवेशियों का खयाल रखा जाने को कहा और यह भी कहा कि शासन प्रत्येक गौशाओं में समय रहते मवेशियों को भेजे जाने को लेकर निर्देश का पालन कड़ाई से आगे जिला प्रशासन से हिदायत दी थी। पशु चिकित्सकों को घायल मवेशियांे की समय रहते दवा की जाय, अन्ना मवेशियों को गौशाला में ही रखने की व्यवस्था होनी चाहिये। समय से चारा भूसा, उपलब्ध कराया जाये, अन्ना मवेशी किसानांे की फसलों को नुकसान न पहुँचायें आदि की हिदायत जिलाधिकारी महोदय ने स्वयं निरीक्षण के दौरान दी थी। किसानों और अन्ना जानवरों की अनियमितताओं एवं समस्याओं हेतु मोÛनंÛ- 9119940513 पर सम्पर्क करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.